Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeLatestझारखंड पंचायत चुनाव 2022: नौजवान और शिक्षित प्रत्याशियों को मदद करेगी Sanjay...

झारखंड पंचायत चुनाव 2022: नौजवान और शिक्षित प्रत्याशियों को मदद करेगी Sanjay Mehta की टीम

Hazaribagh News: झारखंड में पंचायत चुनाव का एलान हो चुका है. प्रत्याशी अपने-अपने जीत का दावा पेश कर रहे हैं. इस बीच Sanjay Mehta ने यह घोषणा की है की उनकी टीम शिक्षित और युवा प्रत्याशियों को मदद करेगी.

सम्पूर्ण झारखंड के किसी भी क्षेत्र से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी भी पद पर लड़ने के इच्छुक संभावित प्रत्याशी संजय मेहता के कार्यालय में +91-9430195900 नंबर एवं ईमेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं.

2019 विधानसभा चुनाव में झारखंड के सबसे युवा विधायक प्रत्याशी रहे संजय मेहता ने कहा की युवा और शिक्षित लोगों का राजनीति में आना ज़रूरी है. ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने में रणनीतिक मदद करना जरुरी है.

विधिक एवं रणनीतिक समझ के अभाव में चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई प्रत्याशी के नामांकन रद्द हो जाते हैं, कई प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हो जाता है. ऐसे में प्रत्याशियों को बेहतर मार्गदर्शन दिया जाना ज़रूरी है.

संजय मेहता ने BJMC, MJMC, LLB की शिक्षा हासिल की है. वर्तमान में LLM के छात्र भी हैं. इन्होंने अब तक दो लोकसभा एवं 8 राज्यों के विधानसभा चुनाव में अपना रणनीतिक योगदान दिया है. संजय प्रशांत किशोर की कंपनी से भी लंबे समय तक जुड़े रहे हैं. अब वे झारखंड में युवा राजनीति को एक नई दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राजनीति की पहली सीढ़ी पंचायत चुनाव है. ऐसे चुनाव में युवा पीढ़ी के लिए रास्ता तैयार कर हम भविष्य के नेतृत्वकर्ता तैयार कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular