Saturday, January 17, 2026
HomeNewsसंपर्क फाउंडेशन ने पदमा के तीन विद्यालयों का किया चयन

संपर्क फाउंडेशन ने पदमा के तीन विद्यालयों का किया चयन

Dainik Bharat: संपर्क फाउंडेशन झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के साथ विगत 2017 से कार्य कर रहा है। संपर्क फाउंडेशन का लक्ष्य है कि बच्चों के सीखने के स्तर मे सुधार लाया जाए। संपर्क फाउंडेशन इंग्लिश और गणित विषय मे प्राथमिक वर्ग के बच्चों के साथ काम कर रही है।

वर्तमान मे राज्य के 8 जिलों में लगभग 12, 500 विद्यालय मे कार्यरत हैं। हज़ारीबाग मे संपर्क टीवी कार्यक्रम के तहत डिजिटल क्लासरूम विकसित किया जा रहा है। इसके माध्यम से शिक्षकों को मल्टी ग्रेड कक्षा को पढ़ने मे सहायता मिलेगी। हज़ारीबाग मे 20 विद्यालय का चयन किया गया है जिसमें पदमा प्रखंड से मध्य विद्यालय गारूकुरहा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह, नव प्राथमिक विद्यालय टोंगरी शामिल है। टीवी उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को डिजिटल शिक्षा उपलब्ध कराना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular