Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsबेला में साहू भवन का हुआ उदघाटन

बेला में साहू भवन का हुआ उदघाटन

समाज को एकजुटता प्रदान करने में मददगार साबित होगा भवन : आशीष गुप्ता

चौपारण: बेला में साहू समाज द्वारा नव निर्मित साहू भवन का विधिवत पूजन के साथ गृहप्रवेश हुआ। इस दौरान तैलिक साहू समाज के अनुमंडलीय उपाध्यक्ष बीरबल साहू व भाजयुमो मंडल सह साहू समाज युवा अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने सामूहिक रूप से फीता काटकर नए भवन का किया उदघाटन।

इस दौरान आशीष गुप्ता ने बताया कि समाज को एकजुटता प्रदान करने में काफी मददगार साबित होगा। साहू बहुल पंचायतो में लोगो को प्रेरित कर प्रत्येक पंचायतो में साहू भवन का नींव रखा जाएगा। मौके पर बुधन साव, हेमराज साव, अशोक साव, डॉ. शंकर साव, ज्ञानी साव, झमन साव समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular