Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeNewsबरही में हुआ सचिदानंद केशरी का आगमन, नगर केशरवानी वैश्य सभा ने...

बरही में हुआ सचिदानंद केशरी का आगमन, नगर केशरवानी वैश्य सभा ने किया जोरदार स्वागत

सिलीगुड़ी में होने वाले अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा के महधिवेशन में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार उम्मीदवार सह राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिदानंद केशरी का आगमन हुआ। जिनका नगर केशरवानी वैश्य सभा ने जोरदार स्वागत किया। उनके साथ महासभा के आजीवन सदस्यता प्रमुख गजेंद्र केशरी, तथा झारखंड प्रदेश केशरवानी वैश्य महासभा के मंत्री सुरेंद्र केशरी का आगमन हुआ।

पटना रोड में स्थित केशरवानी आश्रम में नगर केशरवानी वैश्य सभा बरही के अध्यक्ष बलराम केशरी के अध्यक्षता में हो रहे बैठक में सभी ने भाग लिया। नगर सभा द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।

बैठक में अतिथियों ने सचिदानंद केशरी के सामाजिक परिचय देते हुए उनके पक्ष में मत मांगा। सचिदानंद केशरी ने भी बरही के सभी महासभा के आजीवन सदस्य बने वोटर से सिलीगुड़ी जाकर अपने पक्ष में वोट देने का आग्रह किया। बरही के सभी वोटरों ने भी वोट देने का आश्वासन दिया। अंत मे झारखंड प्रदेश केशरवानी वैश्य सभा के प्रदेश महामंत्री भगवान केशरी ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभा का समापन किया।

मौके अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य तरुण सभा के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष केशरी, नगर केसरवानी वेश्या सभा बरही के संस्थापक अध्यक्ष जगदीश साहू, संस्थापक सचिव रत्नेश्वर केशरी, अध्यक्ष बलराम केशरी, महामंत्री महेंद्र केशरी, प्रशासनिक सहयोगी पदाधिकारी राजेश केशरी, नगर केसरवानी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संरक्षक कपिल प्रसाद केशरी, नगर केसरवानी वैश्य महिला सभा के अध्यक्षा जयंती देवी, उपाध्यक्ष संजू देवी, हज़ारीबाग़ रोड महिला अध्यक्ष मंजू देवी, बजरंग नगर पंचायत महिला अध्यक्षा अनिता देवी एवं कोषाध्यक्ष अनिता देवी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular