Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeBusinessNH-2 सिक्स लेन फ्लाईओवर निर्माण से प्रभावित रैयतों को अब तक NHAI...

NH-2 सिक्स लेन फ्लाईओवर निर्माण से प्रभावित रैयतों को अब तक NHAI द्वारा मुआवजा नही!

  • मुआवजा के लिए सड़क पर आए रैयत
  • मुआवजा के नाम पर बरकट्ठा में जमकर घालमेल
  • सीओ ने कहा जल्द होगा समाधान
  • अबतक मुआवजा को लेकर अब तक संशय में है बरकट्ठा के रैयत

बरकट्ठा एनएच 2 सिक्सलेनिग फ्लाईओवर निर्माण से प्रभावित रैयतों को अब तक एनएचएआई द्वारा मुआवजा देने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है ज्ञात हो बरकट्ठा एनएच 2 को सिक्सलेन फ्लाईओवर निर्माण में बड़ी संख्या में बरकट्ठा के रैयतों ने सिक्सलेन व फ्लाईओवर निर्माण से प्रभावित रैयतों के मुआवजा की मांग को लेकर एनएचएआई रिजिनल ऑफिसर मिश्रा जी, बरकट्ठा अंचल अधिकारी श्रीकांतलाल मांझी के समक्ष मुखिया बसन्त साव, केदार साव व दर्शन सोनी ने रखी साथ मे बड़ी संख्या में प्रभावित रैयत भी उपस्थित थे.

मौके पर राजकेशरी इंफ्रास्ट्रक्चर के पीएम शेखर झाम, लाइजनिंग ऑफिसर आर शुक्ला भी मौजूद थे एनएचएआई के रिजिनल ऑफिसर ने कहा सोमवार को रैयतों के प्रतिनिधिमंडल को हजारीबाग भुअर्जन में आकर अपनी बात रखने की बात कही.

ज्ञात हो दो वर्ष पूर्व एनएचएआई द्वारा प्रशासिनक दबाव में बरकट्ठा के रैयतों के दुकान मकान को तोड़ दिया गया मुआवजा के नाम पर आज तक एक फूटी कौड़ी नही मिली मिला तो सिर्फ आश्वाशन. कुल मिलाकर कहा जाए तो बरकट्ठा के रैयतों को सिर्फ एनएचएआई व अधिकारियों द्वारा सिर्फ बेवकूफ व अंधेरे में रखकर काम किया गया आज हालात यह है कि रैयत मुआवजा की मांग के लिए किस अधिकारी से करे समझ मे नही आता है.

ध्यान रहे वर्ष 2018 में मुआवजा की बात कह कर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के अधिकारी चन्दन ठाकुर व राजकेश्वरी के अधिकारी आर शुक्ला के द्वारा अंचल कार्यालय के द्वारा बोनाफाइट बनाकर एनएचएआई को दिया गया. एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा उस फाइल को ही गुम कर दिया गया इस सन्दर्भ में एनएचएआई की ओर से कोई प्रतिक्रिया अधिकारियों की नही मिल पाई.

क्या है समस्या

ज्ञात हो बरकट्ठा बाजार खाता संख्या 375 केशरहिद भूमि व रैयती खातों के रैयतों का मुआवजा भुगतान की कोई कारवाई नही हुई है. इस पर एनएचएआई के द्वारा सांसद अन्नपूर्णा देवी व विधायक अमित यादव के समक्ष दुर्गा मंदिर परिसर में बरकट्ठा के ग्रामीणों को मकान का मुआवजा देने की बात कही थी वही इस संदर्भ में बरकट्ठा रैयतों का प्रतिनिधिमंडल के द्वारा हजारीबाग उपायुक्त कुमार आनन्द को आवेदन भी दिए. जहां तुरन्त उपायुक्त के द्वारा तत्कालिक बरही एसडीओ कुमार ताराचंद को मामले को देखने की बात कही गई लेकिन आज तक मुआवजा देने या नही देने के विषय पर कोई बात नही बन सकी. जबकि बरही,चौपारण में सरकारी गैरमजरूआ भूमि पर बसे लोगो को स्ट्रक्चर का मुआवजा मिलना प्रारंभ हो गया है वही बरकट्ठा में अब तक मामला खटाई में है.

मौके पर प्रमुख रूप से मुखिया गोपाल प्रसाद, जिबलाल साव, बीरेंद्र सोनी, मो. मिनहाज अहमद, सुरेश यादव, चन्दन कुमार, टुकलाल नायक, पीताम्बर नायक, सुरेश साव, जागेश्वर यादव, महादेव यादव, बिंदु सोनी, धनेश्वर यादव, शम्भू यादव, मो. आबिद खां, धीरज गुप्ता, सदानन्द प्रसाद, मो. कमाल खां समेत बड़ी संख्या में रैयत उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular