Tuesday, November 26, 2024
Google search engine
HomeHindiरायन समूह ने आयोजित किया अंतर्राष्ट्रीय बाल उत्सव: जीवन को नए रंगों...

रायन समूह ने आयोजित किया अंतर्राष्ट्रीय बाल उत्सव: जीवन को नए रंगों से भरने का अनोखा आमंत्रण

जीवन को नए रंगों से भरने और प्यार और जोश के साथ कुछ समय बिताने का आमंत्रण लेते हुए, रायन समूह ने अपनी गतिविधियों की एक नयी कड़ी जोड़ते हुए, 16 दिसंबर को लेट’एस हैव फन टुगेदर शीर्षक से अंतर्राष्ट्रीय बाल उत्सव का आयोजन किया। यह उत्सव तालकटोरा के विशाल स्टेडियम में सफलता और भव्यता के साथ मनाया गया।

रायन समूह की संस्थाओं के प्रबंध निदेशक एवं संस्थापक डॉ. एफ. ए. पिंटो, प्रबंध निर्देशिका डॉ. श्रीमती ग्रेस पिंटो और सीईओ श्री रायन पिंटो की दूरदर्शी सोच और कुशल नेतृत्व ने इस उत्सव को व्यापक रूप से समृद्धि दी।

इस अंतर्राष्ट्रीय बाल समारोह ने समस्त दर्शकों को अपनी अमिट छाप छोड़ी। इस समारोह की विशेषता रही जिसमें जर्मनी, लातविया, जिंबाब्वे, थाईलैंड, ईरान, नेपाल, चेक गणराज्य, इटली, डेनमार्क, और भारत के 16 विभिन्न राज्यों से आए 12000 से अधिक कलाकारों ने देशों के संगीत, नृत्य और कला को एक संगमरमर सा बांधा।

1 4

इस आयोजन की अन्यतम विशेषता रही इसकी विशिष्ट अतिथि दीर्घा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य अतिथियों में लोकसभा सदस्य श्री मनोज तिवारी, लोकसभा सदस्य श्री रवि किशन, न्यायमूर्ति श्रीमती रीना सिंह, श्री टी॰एस॰कश्यप, मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सुश्री ऐश्वर्या सिंह, एडिशनल डायरेक्टर जनरल पॉलिशिंग सिक्योरिटी श्री विशेष अग्रवाल, इंडो कोरिया एक्यूपंचर काउंसिल के सभापति डॉ सुनील कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट अजय बर्मन, एफडीडीसी के पूर्व डायरेक्टर जनरल डॉ मुकेश शर्मा, बीजेपी के सहसंयोजक श्री प्रतीक सिंह जानू, सफायर इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक श्री सौरभ सहगल, श्री रवि मोगा, सेवानिवृत्ति डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस श्री अजय कुमार बस्सी, मधुबन प्रकाशन से सुश्री दिव्या श्री चट्टोपाध्याय, लेखक श्री जितेंद्र मेहता, उत्प्रेरक शोभित निर्वाण, सुश्री सुकृति भारद्वाज, गो शार्पनर के सह संस्थापक श्री प्रतीक कुमार, पुरस्कार प्राप्त लेखक श्री ऋषि राज, डॉ दीप्ति तनेजा (संयुक्त अध्यक्ष सांस्कृतिक परिषद), सुश्री वान्या गुप्ता (मिस इंडिया प्लेनेट), संस्थापक निदेशक भारतीय प्रदूषण नियंत्रक संगठन श्री आशीष जैन, आइ.पी.सी.ए. सचिव श्री अजय गर्ग, श्री जितेंद्र मेहता, सुश्री तान्या गंभीर गायक श्री भोलानाथ मिश्र, नेशनल स्कूल का ड्रामा के निर्देशक एवं सदस्य श्री अजय मनचंदा, रेडियो जॉकी सुश्री आकृति और श्री नरेश विकल, मधुबन प्रकाशन के सीईओ श्री नवीन रजलानी जैसी हस्तियों की उपस्थिति ने इस समारोह को और भी महत्त्वपूर्ण बनाया।

उत्सव में उपस्थित सभी अतिथियों ने इस समारोह और इसमें सहभागिता दिखाने वाले कलाकारों और छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा की और रायन समूह को उनके जीवन मूल्यों को प्राणवान करने वाले इस सफल आयोजन के लिए मुबारकबाद दी। इस समारोह की प्रस्तुतियों और स्मृतियों को निश्चित रूप से दर्शकों के दिलों में एक अटूट स्थान प्राप्त हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular