बरही: रूपेश पांडेय की हत्या के बाद उनकी माँ उर्मिला देवी पिछले नौ दिनों से अनशन पर बैठी है। जिसके कारण उन्हें ग्लूकोज की जरूरत पड़ रही है। सेहत में आ रही गिरावट देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बरही के डीएस डॉ. प्रकाश ज्ञानी के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम लगातार उनकी स्वास्थ्य की जांच कर रही है।
सोमवार से लगातार खुद डीएस डॉ. प्रकाश ज्ञानी अपनी निगरानी में रूपेश की माता की स्वास्थ्य जांच रह रहे है। बुधवार को जांच के बाद उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया गया। बीपी एवं ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई। जांच के बाद डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि रूपेश की माँ की स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। सेहत में काफी सुधार आया है। स्वास्थ्य जांच के समय मौके पर डॉ. प्रकाश ज्ञानी के साथ पंकज कुमार आज़ाद, एएनएम मीना कुमारी, मो. शमसाद, नरेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।