बरही: केदारुत पंचायत के काटियोन गांव में समजसेवी रामवृक्ष सिंह के वितीय सहयोग से बना शिव परिवार मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। 11 फरवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश स्थापना के साथ ही पांच दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ होगा।
इस बाबत महायज्ञ के आयोजन कर्ता रामवृक्ष सिंह ने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में वैदिक कार्यक्रम तय किया गया गया। तय कार्यक्रम के अनुसार 11 फरवरी को कलश यात्रा, पंचाग पूजन, मंडप प्रवेश एवं आरती के साथ प्रवचन, 12 फरवरी को वेद पाठ, वैदि पुजन, संध्या आरती, जल अधिवास, अन्न अधिवास, पुष्प अधिवास, फल अधिवास, 13 फरवरी को प्रातः वेद पाठ, मंडप पूजन, नगर भ्रमण एवं शैया अधिवास, 14 फरवरी को पूजन पाठ के साथ शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा एवं संध्या विराट जागरण एवम 15 फरवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति, महा प्रसाद वितरण के साथ समापन का कार्यक्रम होगा। यज्ञ को सफल बनाने में समाजसेवी प्रदुम्न सिंह, सतेंद्र सिंह, लोकेश सिंह सहित कटियोन ग्राम के सभी ग्रामीण लगे हुए हैं।