Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestदनुवा घाटी में सड़क दुर्घटना, दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर, उपचालक...

दनुवा घाटी में सड़क दुर्घटना, दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर, उपचालक की मौत

चौपारण : दनुवा घाटी में हुए सड़क दुर्घटना में उपचालक की मौत हो गई वही दो अन्य लोग घायल हो गए। जिसे स्थानीय युवकों के सहायता से सामुदायिक अस्पताल चौपारण ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया।

WhatsApp Image 2022 02 18 at 6.24.09 PM

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दनुवा घाटी में विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गया। घायल की पहचान ट्रक चालक अफसर पठान 50 वर्ष, पिता अब्दुल बेग मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई। वही मृतक की पहचान सलमान अंसारी 21 वर्ष (खलासी) मुजफ्फरनगर, यूपी के रूप में हुई। दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे।

घायल चालक ने बताया कि ट्रक संख्या यूपी 15 डिटी 1478 में लोहा लोड कर कोटद्वार यूपी जा रहा था। इसी बीच दनुवा घाटी के पास सामने से तेजी से आ रहा एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गया। वहीं दूसरे ट्रक में घायल चालक फरार हो गया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने बताया कि घटना के बाद सड़क को वन वे कर दिया गया है ताकि आवागमन बाधित न हो और शव को कब्जे में कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular