Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeBusinessआरके आर्ट एंड क्राफ्ट में फ्लेक्स प्रिंटिंग मशीन का भव्य शुभारंभ

आरके आर्ट एंड क्राफ्ट में फ्लेक्स प्रिंटिंग मशीन का भव्य शुभारंभ

बरही धनबाद रोड स्थित RK आर्ट एंड क्राफ्ट में फ्लेक्स प्रिंटिंग मशीन का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रिंटिंग मशीन का शुभारंभ रवि केशरी की माता श्रीमती मालती देवी, पिता ब्रह्मदेव केशरी, पण्डित रामलखन शर्मा, सुरेंद्र रजक, राजेन्द्र रुख़रीयार, डेगन सिंह, भगवान केशरी, सुधीर चंद्रा एवम अंजनी पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

WhatsApp Image 2022 01 28 at 5.09.59 PM 1

प्रोपराइटर रवि केशरी ने बताया कि बरही के सबसे पुराने इस प्रतिष्ठान में फ्लेक्स प्रिंटिंग, लेज़र कटिंग, गिफ्ट एंड क्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग एवं स्टिकर का काम शुरू किया गया है। बरही, चौपारण, इटखोरी, बरकट्ठा, पदमा आदि क्षत्रों के लोगों की जरूरतों को देखते हुए बरही में यह यूनिट स्थापित किया गया है। उच्चतम क्वालिटी के इस मशीन से अब लोगो को कम समय मे प्रिंट की सुविधा दी जाएगी।

मौके पर शिक्षिका सुंदरी देवी, पूनम सिन्हा, रवि केशरी, पंकज केशरी, राहुल केशरी, रोहित केशरी, आशीष केशरी, संतोष सिंह, बन्ने खान आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular