जिस पंचायत में कम वैक्सिनेशन हुआ तो वहां के प्रतिनियुक्त कर्मी नपेंगे: बीडीओ
कान्हाचट्टी: प्रखण्ड में सौ प्रतिशत वैक्सिनेशन करने को लेकर जहाँ राज्य सरकार तैयारी की है वहीँ राज्य सरकार के निर्देश पर उपायुक्त ने सभी प्रखंडो को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लोगो को दिलवाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए।जिसके आलोक में बुधवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी हुलास महतो के अध्यक्षता में प्रखण्ड के सभी विभागों के कर्मियों के साथ मैराथन बैठक किए।बैठक में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा प्रभारी डॉ.आदित्य शेखर,जे एस एल पी एस के बी पी एम,सभी रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मियों के साथ बैठक किए।
बैठक में कहा कि जिस पंचायत में वैक्सिनेशन सौ प्रतिशत से कम हुआ तो उस पंचायत में प्रतिनियुक्त कर्मी नपेंगे। सभी रोजगार सेवकों एव पंचायत के कर्मियों को निर्देश दिए है कि अपने अपने पंचायत में लोगो को जागरूक करें तथा वैक्सिनेशन केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को ले जाकर वैक्सीन कराएं। वही बुधवार को प्रखण्ड के छह केंद्रों पर लगभग चार सौ लोगो को वैक्सीन पड़ा। मौके पर बी पी ओ निरजंन सिंह,बैजनाथ कुमार,बी सी ओ सौकत सरवर आदि शामिल थे।