Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiरवि यादव ने उत्तरप्रदेश में शुरू की फिल्म नीलकण्ठ की शूटिंग !

रवि यादव ने उत्तरप्रदेश में शुरू की फिल्म नीलकण्ठ की शूटिंग !

यश एन्ड राज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म नीलकण्ठ की शूटिंग रवि यादव ने उत्तरप्रदेश में मुहूर्त के साथ ही शुरू कर दिया है । फ़िल्म में चम्बल बॉय रवि यादव व अभिनेत्री आँचल पाण्डेय की मुख्य भूमिका है । अभिनेत्री आँचल पांडेय की यह पहली भोजपुरी फ़िल्म है। इसके पहले उन्होंने अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम किया है । अब वे फिल्म नीलकण्ठ के साथ भोजपुरी फिल्मों में अपने सफर की शुरुआत कर रही हैं। फ़िल्म नीलकण्ठ एक बड़े बजट की भोजपुरी फ़िल्म है जिसकी शूटिंग उत्तरप्रदेश में ही विभिन्न लोकेशन्स पर लगभग 40 से 45 दिनों तक चलेगी। इस फ़िल्म में अभिनेता रवि यादव ने तीन तरह के अलग अलग क़िरदार प्ले किये हैं । इस बारे में बात करते हुए रवि यादव ने बताया कि तीन तरह के किरदार एक ही फ़िल्म में निभाना अपनेआप में बहुत बड़ा चैलेंज है । इसके पहले भी रवि यादव कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।

फिल्म के निर्माता राकेश सिंह ने बताया अच्छी फिल्मे बनाने से भोजपुरी समाज मे शुधार होगा और इस फिल्म का फोटो और पोस्टर एक साथ शूटिंग पूरा होने के बाद आउट किया जायेगा । तब तक दर्शक खुद ही अनुमान लगाये कि नीलकंठ कैसी फिल्म बन रही है।

नीलकण्ठ की शूटिंग के बारे में बात करते हुए रवि यादव बेहद उत्साहित हो जाते हैं। वो कहते हैं कि विगत 10 सालों के संघर्ष के बाद जाकर आज उन्हें उनके मेहनत का फल नीलकण्ठ के रूप में मिला है । इस फ़िल्म के बजट के बारे में उन्होंने कहा कि फ़िल्म में लगभग 3 से 4 करोड़ का बज़ट लगने वाला है , जो कि अपनेआप में एक बहुत बड़ा बजट है । इसके अलावा रवि यादव कि फिल्में आग और सुहाग, सपनों का सफर, रुद्रदेव भी रिलीज़ के लिए तैयार हैं जिन्हें शीघ्र ही रिलीज़ किया जाएगा । फ़िल्म नीलकण्ठ के निर्माता हैं यश एन्ड राज एंटरटेनमेंट के राकेश सिंह । इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं रामधीन चौधरी , फाइट मास्टर हैं दिलीप यादव , नृत्य निर्देशक है विवेक थापा, फ़िल्म नीलकण्ठ के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है।

RELATED ARTICLES

Most Popular