Friday, March 28, 2025
Google search engine
HomeHindiसीसीएल में सलमान खान के सामने रवि किशन करेंगे बॉलिंग: मनोज तिवारी

सीसीएल में सलमान खान के सामने रवि किशन करेंगे बॉलिंग: मनोज तिवारी

फरवरी में शुरू होने जा रहा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) का 11वां सीजन दिल्ली में आयोजित होगा। दिल्ली में होने वाले कई मैचों की जानकारी मुंबई हीरोज टीम के मालिक सोहेल खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस अवसर पर मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह भी उपस्थित थे, जो सीसीएल को प्रमोट करने पहुंचे थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार दबंग के मनोज तिवारी, रवि किशन, सीसीएल के ओनर विष्णु इंदौरी, और अभिनेता साकिब सलीम, समीर कोचर, जॉर्डी पटेल, आदिल जगमगिया, श्याम सुंदर, और अब्बास मुनि समेत कई हस्तियां भी मौजूद थीं।

मनोज तिवारी ने सोहेल खान से मजाकिया अंदाज में कहा, “इस बार सलमान खान को भी सीसीएल में खेलने का मौका दीजिए।” इस पर सोहेल ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “वह मेरे भाई हैं, और मैं उन्हें आपकी टीम को बतौर खिलाड़ी कैसे दे सकता हूं?”

इसके जवाब में मनोज तिवारी ने हंसते हुए कहा, “कोई बात नहीं, आप उन्हें अपनी टीम से ही खिलाइए। लेकिन इस बार सलमान खान को खेलने के लिए जरूर कहिए। अगर आपकी टीम से सलमान खेलेंगे, तो मैं अपनी टीम से रवि किशन को बॉलिंग पर उतार दूंगा।”

इस हल्के-फुल्के माहौल में सीसीएल की तैयारियों और खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के बारे में भी जानकारी दी गई। हर खिलाड़ी ने इस सीजन में अपनी जीत का दावा पेश किया, जिससे इस आयोजन को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular