Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeLatestबिरनी में कई क्षेत्रों में निकाला गया रामनवमी का अखाड़ा जुलूस

बिरनी में कई क्षेत्रों में निकाला गया रामनवमी का अखाड़ा जुलूस

रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मान्यता है कि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष के नवमी को भगवान राम का जन्म हुआ था. इसी दिन देशभर में हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया जाता है. इधर बिरनी प्रखंड के बरमसिया पंचायत के टाटो में राम भक्तों में विशेष उत्साह और उमंग देखा गया वही रविवार को पहले पहर के अखाड़े के दौरान खूब देखने को मिला. चारों ओर भगवा ही भगवा कलर ही दिखा वही जय श्री राम, गूंजते भजन, बजते डंके-ताशे और करतब बाजों के हैरतअंगेज करतब लोगों को रोमांचित करते रहे. इस दौरान सबसे पहले बजरंगबली मंदिर में अखाड़ा पहुंचा.

इसके बाद राम भक्तों का हुजूम सर्वप्रथम मंदिर में पूजा अर्चना-हवन कर गांव में जुलूस के साथ बजरंगबली झंडा को लेकर भ्रमण किया. वही राम भक्तों को पूरे जोश में देखने को मिला.

लाठी डंडे से खेलते हुए पूरे धूम उठ रहे थे. कहीं-कहीं गांव में ही अखाड़ा मैदान लगाते हुए खेलते रहे. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरमसिया के रेनी टाँड़ अखाड़ा मैदान सभी राम भक्तों नारा लगाते हुए बजरंगबली झंडा लेते हुए पहुंचे.

साथी अखाड़ा मैदान में कलाकारों ने अपना-अपना कला को दिखाते हुए कार्यक्रम किया. वही कलाकारों को हौसला बढ़ाने के लिए बरमसिया पंचायत के भावी मुखिया उम्मीदवार विष्णु देव बर्मा ने लाठी खेल कर कलाकारों का उत्साह बढ़ाने का काम किया.

अन्य भावी मुखिया उम्मीदवार शैलेश कुमार राय उर्फ मंटू राय ने ढोलक बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाने का काम किया. यहां पर युवाओं ने पारंपरिक हथियार और लाठी डंडे के साथ अपनी कला का प्रदर्शन समिति के सदस्यों ने जगह-जगह पर किया.

गर्मी को देखते हुए बरमसिया चौक में राजेंद्र प्रसाद विनोद वर्मा, ब्रह्मदेव महतो, सत्यदेव वर्मा के द्वारा शरबत दही का व्यवस्था किया गया. शरबत दही का भक्तों ने खूब आनंद लेकर पिया. वही राजेंद्र प्रसाद, विनोद वर्मा, सत्यदेव वर्मा, ब्रह्मदेव महतो, गुरु गोविंद वर्मा, रोहित वर्मा, दामोदर वर्मा, सदानंद वर्मा, विष्णु देव वर्मा, बद्री महतो, महेंद्र प्रसाद वर्मा, महेंद्र प्रसाद, महेश वर्मा, कृष्णा वर्मा, आनंद वर्मा, दिनेश वर्मा, रंजीत वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, हेमलाल वर्मा, प्रदीप वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, मनोज वर्मा, टिंकू वर्मा, राजू वर्मा के साथ टाटो खरटी के सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे. वही बलिया गाँव मे बिरनी पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular