Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiरमेश भण्डारी की FMD भोजपुरी की नई प्रस्तुति फँसरी लगा कि मर...

रमेश भण्डारी की FMD भोजपुरी की नई प्रस्तुति फँसरी लगा कि मर जाइब रिलीज़.!

यूँ तो FMD भोजपुरी चैनल पर अभी बहुत गाने नहीं रिलीज हुए हैं लेकिन जो भी गाने इस चैनल पर हैं उन सबका कुछ ना कुछ यूनिक टाइटल सहित कुछ नया और बेहतरीन प्रेजेंटेशन जरूर है जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पर्याप्त है । अभी कुछ दिनों पहले ही इस चैनल पर एक भक्तिमय प्रस्तुति छठ गीत के रूप में रिलीज किया गया था , जिसे अच्छे खासे लोगों ने पसन्द भी किया था । इसी कड़ी में FMD भोजपुरी पर गायक छोटू तिवारी और किरण साहनी का एक नया वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ है जिसका टाइटल है फँसरी लगा के मर जाइब। इस वीडियो सॉन्ग में प्रेमी और प्रेमिका के नोक झोंक के साथ साथ प्रेम के एक अलग स्वरूप का दर्शन भी है, जो कि इस वीडियो सॉन्ग को फील करने के बाद ही अनुभव हो सकता है । इस अनोखे प्यार भरे म्यूजिकल तकरार को काफी बेहतरीन अंदाज में फिल्माया गया है ।

फसरी लगा के मर जाईब ।। Singer: Chhotu Tiwari | Lyrics : Vishwajeet Singh | Producer: Ramesh Bhandari

फँसरी लगा के मर जाइब गीत के म्यूजिक बनाये हैं सूरज देव ने। इसके वीडियो डायरेक्टर व कैमरामैन हैं अजमल टाइगर, जिसे एडिट किया है अकमल टाइगर ने । यह जानकारी पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular