- अध्यक्ष अशोक राणा सचिव विकास ठाकुर कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ठाकुर महामंत्री राहुल राणा बने
सुनील कुमार ठाकुर, हजारीबाग,केरेडारी: केरेडारी प्रखंड के बरियातू पंचायत अंतर्गत गुरगुटिया टोला में हर साल की भांति इस वर्ष भी भव्य रामनवमी महोत्सव मनाने को लेकर आयोजन समिति का गठन किया गया .जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अशोक राणा, सचिव विकाश ठाकुर, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ठाकुर, महामंत्री राहुल कुमार राणा चुना गया.6 अप्रैल को आयोजित होने वाले भव्य रामनवमी महोत्सव पूजा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशमी का दिन देवरिया मेला टांड जुलूस ले जाने का निर्णय लिया गया जो गुरगुटिया मंदिर में आयोजन समिति का गठन किया गया .जिसमें मंत्री मिथिलेश ठाकुर, अजय ठाकुर,आशीष ठाकुर,निर्मल राणा गोवर्धन राणा विजय राणा को बनाया गया .जबकि संरक्षक सदस्य शंकर राणा।बासुदेव साव ,अजीत साव विनोद ठाकुर,पूरण राणा को सर्व समिति से चुना गया।
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कोषाध्यक्ष सुनील कुमार ठाकुर ने कहा

श्री रामनवमी पूजा महोत्सव के दौरान हमारे पंचायत में अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा. अखाड़ा समिति अपने-अपने क्षेत्र में बैठक कर शांतिपूर्ण रूप से जुलूस निकालने के लिए रूपरेखा तैयार करेंगे .वहीं महोत्सव को सफल बनाने में जिला एवं प्रखंड प्रशासन के सकारात्मक सहयोग से शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की कार्य योजना बनाई जाएगी।
वही महामंत्री राहुल राना ने बताया कि

गत पिछले वर्ष के भांति देखा जाए तो श्रद्धालुओं में भव्य रामनवमी आयोजन मनाने में काफी उत्साह देखा जाता है। भगवान श्री राम का जन्म उत्सव श्री रामनवमी पर विराट आयोजन बड़े स्तर पर हर वर्ष किया जाता रहा है .जिसमें प्रखंड क्षेत्र के युवाओं द्वारा भरपूर सहयोग मिलता है।
मौके पर अध्यक्ष अशोक राणा ने कहा
कि सनातन धर्म इस राष्ट्र की आत्मा है. सनातन धर्म समाज को जोड़ने में विश्वास रखता है. समाज को तोड़ने की साजिश हर युग में की गई है . हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी मनाया जाएगा .सभी भक्तजन 6 अप्रैल को सादर आमंत्रित हैं।
बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी प्रखंड उपाध्यक्ष सुनील कुमार ठाकुर ने किया .वहीं संचालन अशोक राणा ने किया. बैठक में मिथिलेश ठाकुर, संजय कुमार ठाकुर विकास कुमार ठाकुर गोवर्धन राणा विनोद कुमार ठाकर करण कुमार ठाकुर विशाल कुमार ठाकुर अजय प्रजापति आशीष ठाकुर आशीष कुमार अजय कुमार ठाकुर ने भी अपने विचार को व्यक्त किया।