Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiमधुमती में रुपहले पर्दे पर एकबार फिर से बड़े किरदार में नज़र...

मधुमती में रुपहले पर्दे पर एकबार फिर से बड़े किरदार में नज़र आएंगे राजप्रेमी !

असल ज़िन्दगी में जब सपना आपका कुछ और बनने का हो और परिस्थतियों के विपरीत हो जाने के कारण मजबूरी वश आपको कोई और किरदार निभाना पड़े तो आप उस किरदार को इतनी शिद्दत से निभाते हो कि वही आगे चलकर आपका मुक़द्दर बन जाता है । जी हाँ हम बात कर रहे हैं चर्चित अभिनेता राजप्रेमी की । जिन्होंने छोटे से लेकर बड़े पर्दे पर अपने किरदारों में इस कदर जान फूंक दिया कि किसी को यह इल्म ही नहीं है कि यह इंसान फ़िल्म अभिनेता नहीं अपितु क्रिकेटर बनने का सपना पालकर बड़ा हुआ था और आज अपने ज़िन्दगी के उस मोड़ पर आ खड़े हुए की जहाँ से अब वे क्रिकेटर तो नहीं अपितु किसी फिल्म में क्रिकेट कोच बनकर अपनी उस टीस को थोड़ा कम कर सकते हैं । राज प्रेमी एक शसक्त अभिनेता के तौर पर इस फ़िल्म व टीवी इंडस्ट्री में घर घर पहचाने जाने वाले अभिनेता हैं । इनके द्वारा निभाये गए हिरण्यकश्यप व कंश के किरदारों ने इनकी पहचान आम हिंदुस्तानी जनमानस तक सुगमतापूर्वक पहुँचा दिया है ।

टीवी इंडस्ट्री में मिली सफ़लता के साथ ही राजप्रेमी को हिंदी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे , और उन्होंने बड़े बड़े किरदारों को हिंदी फिल्मों में भी निभाकर उन्हें कालजयी बना दिया है । अभी हाल फिलहाल राजप्रेमी उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में स्थानीय सांसद व अभिनेता दिनेश लाल यादव के साथ भोजपुरी फ़िल्म मधुमती कर रहे हैं जिनमें इनकी सशक्त भूमिका है । फ़िल्म और अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेता राजप्रेमी ने बताया कि अपने अब तक के फिल्मी कैरियर में हमने बहुतेरी फिल्में किया लेकिन इस फ़िल्म का किरदार मुझे अपने आने वाले फिल्मी कैरियर में एक नई पहचान दिलाएगा । इस किरदार में वो सारी खूबियां हैं जो एक अभिनेता अपने किरदार में निभाना चाहता है । राजप्रेमी भोजपुरी में लगभग हर बड़े सुपरस्टार अभिनेताओं के साथ काम कर चुके हैं । उनकी कुछ बड़ी फिल्मों के नाम हैं दूल्हे राजा, योद्धा, चैलेंज, जान मारे ओढ़निया तोहार , सइयाँ सुपरस्टार , तेरे नाम , छपरा एक्सप्रेस । इनके अलावा भी राज प्रेमी ने दर्जनों भोजपुरी फिल्में बतौर अभिनेता किया है और अभी मधुमती के बाद भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स उनके पाइप लाइन में चल रहे हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular