Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsराजदेव यादव होंगे जिला परिषद भाग दो से उम्मीदवार, BJP के बैठक...

राजदेव यादव होंगे जिला परिषद भाग दो से उम्मीदवार, BJP के बैठक में हुआ निर्णय

चौपारण: भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले जिला परिषद भाग दो के भाजपा कार्यकर्ताओं का एक आम सभा का आयोजन केशरवानी धर्मशाला चौपारण में आयोजित किया गया। बैठक की अगुवाई सांसद प्रतिनिधि मुकुन्द साव व संचालक राजेश सहाय ने किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव उपस्थित रहे। बैठक में कार्यकर्ताओ के राय विचार के बाद जिला परिषद भाग दो से उम्मीदवार के नाम पर सहमति जताते हुए मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव के नाम पर सहमति बना।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा पार्टी के निर्णय के साथ सबको खड़ा रहना चाहिए और उम्मीदवार को जिताना चाहिए। विधायक पर तंज कसते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि बाप के राज में ब्लॉक व अंचल में लूट मचा हुआ है अगर बेटा जीत गया तो महालूट होगा।

सांसद प्रतिनिधि मुकुन्द साव ने कहा कि राजदेव यादव को लंबा राजनीतिक अनुभव है। समाजसेवी हरिश्चंद्र सिंह ने कहा कि राजदेव यादव ही एक मात्र विकल्प है जो क्षेत्र का विकास कर सकते है। कार्यक्रम का पाण्डेयबारा पूर्व मुखिया अनिल पांडेय, समाजसेवी भुनेश्वर यादव उर्फ पहलवान जी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रंजन सिंह, महामंत्री आशीष सिंह, राजकुमार रविदास, राजकुमार भुइयाँ, बंसन्त दाँगी, जनार्धन सिंह, सुनील चनद्रवंशी, छोटू चनद्रवंशी, अशोक केशरी, डॉ बीके यादव, सर्योत्तम पांडेय, नंदू प्रजापति, अजित सिंह आदि समस्त वक्ताओं ने एक स्वर में जिला परिषद भाग दो से राजदेव यादव के उम्मीदवारी पर खुशी व्यक्त करते हुए एक स्वर में मदद का भरोशा दिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे जिसमें जगदीश यादव, प्रमोद सिंह, मनोज सिंह, विजय यादव, अशोक यादव, सीताराम ठाकुर, मोहन भुइयाँ, संतोष पासवान, प्रकाश ठाकुर, अनिल दाँगी, शिवकुमार यादव, कृष्णा रविदास, गौतम गुप्ता, रवि गुप्ता, ईश्वरी यादव, बहादुर सिंह, कृष्णा पासवान, मुकेश सिंह, विकास यादव, उमेश रविदास, विकास रविदास, आनंद सिंह, विवेक सिंह, विजय भुइयाँ, संतोष भुइयाँ, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular