- वनाधिकार के लंबित दावों का अधिकार पत्र नहीं मिलने पर होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
विष्णुगढ़: वन अधिकार अधिनियम 2006 को लेकर भेलवारा पंचायत भवन में समुदाय एवं जनप्रतिनिधियों के बीच जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया लक्ष्मी कुमारी व संचालन एकता परिषद के जिला संयोजक चुनुलाल सोरेन ने किया। आयोजन एकता परिषद हजारीबाग द्वारा प्रयोग समाजसेवी संस्था के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, वीर सिद्धो-कान्हो तथा संथाल हूल महानायकों के चित्र पर पुष्पांजलि कर की गई। जिला संयोजक ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि वनाधिकार के तहत विष्णुगढ़ व टाटीझरिया प्रखंड के 13 गांवों का सामुदायिक एवं व्यक्तिगत लंबित दावों का अधिकार पत्र नहीं मिलना प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है।
ये दावे बीते छह सालों से लंबित हैं जबकि कानून लागू हुए 15 साल होने को हैं। कहा कि दो माह में जिला प्रशासन द्वारा साकारात्मक कदम नहीं उठाने पर 30 जनवरी शहादत दिवस पर जिला मुख्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। राज्य संरक्षक रामस्वरूप तिवारी ने कहा कि कानून के मुताबिक 13 दिसंबर 2005 के पहले तक जो वन या वनोत्पाद पर निर्भर है, उन्हें इस कानून के तहत ग्राम सभा को अधिकार देय है।
मध्य जिप सदस्य शेख तैयब एवं पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश पटेल ने वन अधिकार मुद्दों पर बगोदर विधायक बिनोद सिंह को अवगत कराकर सरकार और प्रशासन पर दबाव बनाने का आश्वासन दिया। मौके पर उपप्रमुख सरयू साव, पंसस अजय मंडल, खरना मुखिया प्रतिनिधि राजेश प्रसाद, रोजगार सेवक संझलु हांसदा, भाजयुमो के महेंद्र कुमार, गंगाधर महतो के अलावा राज्य संयोजक सरयू प्रसाद, मनोज बेसरा, सोहन हेम्ब्रम, दिलीप टुडु, जीतलाल मरांडी, सिमोती देवी, बसंती देवी, रीता देवी, मोतीराम मरांडी, लखन मरांडी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।