Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeLatestजनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया उपलब्ध कराना प्राथमिकता: जेपी पटेल

जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया उपलब्ध कराना प्राथमिकता: जेपी पटेल

विष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी पंचायत के सजोट टोला में मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन फीता काटकर किया। पिछले आठ दिनों से सजोट में ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरा टोला शाम होते हीं अंधेरे की परेशानी से गुजर रहा था।

सजोट के ग्रामीणों को मिली अंधेरे से मिली मुक्ति

इसके अलावा बिजली नहीं रहने से सभी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। विधायक ने कहा कि बिजली, सड़क तथा पानी मूलभूत सुविधाएं हैं। आम लोगों को मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता है। मैं हमेशा जनता की समस्याओं के निदान हेतु तत्पर हूं। मौके पर प्रयाग महतो, लखन महतो, बुधन महतो, शंकर महतो, धानेश्वर महतो, तेजलाल महतो, रोहित महतो, ईश्वर महतो, रमेश महतो, कौलेश्वर महतो समेत कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular