Monday, January 19, 2026
HomeIndiaवेबसिरिज जरासन्ध का प्रोमो हुआ रिलीज यूट्यूब चैनल मिथिभोज पर

वेबसिरिज जरासन्ध का प्रोमो हुआ रिलीज यूट्यूब चैनल मिथिभोज पर

व्हाइट किंगडम डेवलपर्स की पहली प्रस्तुती वेबसिरिज जरासन्ध (Jarasandh) का प्रोमो मिथिभोज (MithiBhoj) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है । वेबसिरिज जरासन्ध का प्रोमो पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला रहा है, आपको देखकर लगेगा कि वाह क्या बात है ।

वेबसिरिज जरासन्ध के लेखक और निर्देशक भूपेन्दर तितरा है निर्माता राजपाल कौशिक, दीपू कौशिक और एन मंडल है व्हाइट किंगडम डेवलपर्स की प्रस्तुती मदर शकुंतला हाउस और शिवाय प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनी वेब सीरीज जरासंध एक्शन, क्राइम, ड्रामा से भरपुर है जो हिंदी में है।
वेबसिरिज जरासन्ध के मुख्य कलाकार राजपाल कौशिक, विक्रम सिंह रावत, बिजेंदर राणा, अलीशा बिस्वाल, हर्षित अहलूवालिया, के.पी. राणा, दीपक गोस्वामी, मोहित दुहान, सुभम दुहान, दीना नायडू, अशोक पीएस डिकलान, दीपू कौशिक, विक्रम कौशिक, पंकज अत्री, कुणाल कौशिक हैं।

मिथिभोज के संस्थापक मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले फिल्ममेकर एन मंडल जो अपने बैनर शिवाय प्रोडक्शंस के साथ फिल्म जगत में अपनी पहचान स्थापित करने वाले युवा निर्माता और निर्देशक है । जल्द ही इस वेबसिरिज जरासन्ध को रिलीज़ किया जाएगा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular