Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsसरस्वती पूजा में नहीं निकलेगा जुलूस, नहीं बजेगा डीजे : सी ओ

सरस्वती पूजा में नहीं निकलेगा जुलूस, नहीं बजेगा डीजे : सी ओ

कान्हाचट्टी: सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाने के लिए गुरुवार को राजपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो व संचालन निरीक्षक सुधीर कुमार चौधरी ने की.

बैठक में पंचायत प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और सामाजिक और राजनीतिक दलों के लोग शामिल हुए। बैठक में मौजूद सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों ने अपनी पूजा समितियों के बारे में बताया.

बीडीओ हुलास महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूजा सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण है। यह शांतिपूर्वक मनाने का त्योहार है। पूजा में कोविड 19 का पालन कराने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करें। पूजा शनिवार को समाप्त होगी और मूर्ति को रविवार और सोमवार शाम तक विसर्जित करना होगा यदि सोमवार शाम को जो समितियां करेंगी उन पर कार्रवाई की जाएगी। वही इंस्पेक्टर सुधीर कुमार चौधरी ने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. पूजा के दौरान शराब और हादिया मड़िया के खिलाफ अभियान चलाकर बाजार हाट को तोड़ा जाएगा.

मौके पर थाने के एएसआई बीरेंद्र ठाकुर राजेश श डॉ. शर्मा, विजय सिंह, प्रमुख बैजनाथ सिंह भोक्ता, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह, समित केशरी, राजेश दास, मो. शेर शाह समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.

RELATED ARTICLES

Most Popular