Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeLatestएएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों को 'एचआईवी-एड्स से बचाव एवं रक्तदान के महत्व'...

एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों को ‘एचआईवी-एड्स से बचाव एवं रक्तदान के महत्व’ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

जानकारी ही एड्स से बचाव – धीरज कुमार

कोडरमा: सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के तत्वावधान में ट्राई एनजीओ द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के 30 एएनएम व स्वाथ्यकर्मियों को एचआईवी-एड्स से बचाव एवं रक्तदान के महत्व विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डीपी सक्सेना ने किया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान ट्राई संस्था के मास्टर ट्रेनर धीरज कुमार ने एचआईवी-एड्स से बचाव पर विस्तृत चर्चा किया। साथ ही साथ रक्तदान के फायदे के भी बताए।

इस दौरान उन्होंने एचआईवी-एड्स रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम 2017 के विभिन्न धाराओं को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि एड्स पीड़ित व्यक्ति को कानून के तहत कई अधिकार दिए गए हैं। जिसकी अवहेलना नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने रक्तदान करने के फायदे को भी बताया। मौके पर सिविल सर्जन डीपी सक्सेना ने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने-अपने कार्य स्थलों पर जाकर एचआईवी एड्स एवं रक्तदान से संबंधित विषय पर लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर अगर कोई व्यक्ति एचआईवी एड्स से पीड़ित है तो उनका उपचार कैसे हो इस बात की जानकारी मुहैया कराना हम सबों की जिम्मेवारी है। मौके पर एएनएम प्रतिमा कुमारी, नंदनी कुमारी, सुनीता कुमारी, संध्या कुमारी, सुमित्रा देवी, जीवंती टोप्पो, संगीता कुमारी, मीना कुमारी, दयंती कुमारी, मीना कुमारी, कुमारी रंजना, प्रिया सिंह मंजू इक्का, अमृता लकरा आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular