Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHindiपटना के गांधी मैदान में महारैली की तैयारी पूरी, कल जुटेगा बिहार:...

पटना के गांधी मैदान में महारैली की तैयारी पूरी, कल जुटेगा बिहार: राकेश कुमार रौशन

महागठबंधन की जनविश्‍वास महारैली के साथ बिहार में परिवर्तन का आगाज हो रहा है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव का शंखनाद भी हो जाएगा। महागठबंधन के कार्यकर्ता दिन-रात चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे। अभी महागठबंधन का पूरा ध्‍यान जनविश्‍वास महारैली पर टिका हुआ है। नेता प्रतिपक्ष माननीय तेजस्‍वी प्रसाद यादव जी ने 3500 किलो मीटर की जनविश्‍वास यात्रा 10 दिनों में पूरी की। इस दौरान उन्‍हें व्‍यापक जनसमर्थन मिल रहा था और सुनने के लिए जनसैलाब उमड़ रहा था। लोगों का यह उत्‍साह 3 मार्च को गांधी मैदान में भी देखने को मिलेगा।

महारैली को लेकर राजधानी पटना की सड़कें तोरणद्वार, बैनर और पोस्‍टर से पट गयी हैं। प्रखंड और जिला मुख्‍यालयों में भी यही नजारा है। नालंदा और भोजपुर जिले में भी महारैली को लेकर काफी उत्‍साह है। पार्टी के कार्यकर्ता जनसंपर्क करके लोगों से रैली में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। हम खुद भी लगातार संपर्क करके पार्टी कार्यकर्ताओं से रैली में पहुंचने का आग्रह कर रहे हैं। रैली में पहुंचने वालों का सिलसिला आज शाम से ही शुरू हो जाएगा। नालंदा जिले से आ रहे लोगों के लिए रात्रि विश्राम का इंतजाम कॉमर्स कॉलेज के इलाके में किया गया है। कल लोग वहीं से गांधी मैदान के लिए‍ प्रस्‍थान करेंगे। हम एक बार फिर पार्टी के कार्यकर्ताओं सेअपील करते हैं कि वे अपने साथियों के साथ कल गांधी मैदान पहुंचे और अपने लोकप्रिय नेता माननीय तेजस्‍वी जी का मनोबल बढ़ाएं, उनकी बदलाव की लड़ाई में सहयोगी बनें।

RELATED ARTICLES

Most Popular