Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsAE फिजिकल सेंटर बरही में 15 जनवरी से कराई जाएगी झारखण्ड पुलिस...

AE फिजिकल सेंटर बरही में 15 जनवरी से कराई जाएगी झारखण्ड पुलिस और इंडियन आर्मी की तैयारियां

बरही: बरही तिलैया रोड में संचालित ऐई फिजिकल सेंटर बरही में विद्यार्थियो को स्पेशल झारखण्ड पुलिस और इंडियन आर्मी का फिजिकल और रिटेन की तैयारियां की जा रही है। इस बाबत संचालक विकास कुमार ने बताया कि आप वर्दी से दूर नहीं है। आपकी सफलता ही मेरा लक्ष्य है। हमारे संस्थान की ओर से एक बेहतरीन प्रयास किया जा रहा है। इसमें आपकी सफल होने कि पूरी गारंटी दी जाती है।

उन्होंने कहा कि बरही के शहरी एवं गांवो कि विद्यार्थीयो के कैरियर सवारने कि सुनहरा मौका है। संचालक सुधीर राणा और बिकास यादव ने बताया कि हमारे संस्थान कि ओर से फ्री मे यूट्यूब चैनल के माध्यम से यहाँ 15 जनवरी से फ्री मे क्लास दी जाएगी तथा हमारे यहाँ विद्यार्थियो को स्पेशल् झारखण्ड पुलिस और इंडियन आर्मी का फिजिकल और रिटेन दोनों कि तैयारी करवाई जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular