Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiप्रदीप पांडेय चिंटू 27 नवम्बर से बनारस पर होंगे "फिदा"!

प्रदीप पांडेय चिंटू 27 नवम्बर से बनारस पर होंगे “फिदा”!

फिदा होना मतलब किसी के ऊपर जान लुटा देने के लिए समर्पित हो जाना । या यूं कहें कि कोई किसी के ऊपर तभी फिदा होता है जब उसे दिलोजान से चाहने लगता है । ऐसे ही एक प्यार भरी सौगात लेकर आगामी 27 नवम्बर से प्रदीप पांडेय चिंटू बनारस पर फिदा होने जा रहे हैं । बनारस में इनदिनों वैसे तो कई फिल्मों की शूटिंग चल भी रही हैं लेकिन इस शहर की आबोहवा ही ऐसी है कि कई फिल्में और कई किताबों की पृष्ठभूमि में रहा ये शहर कभी किसी को नाउम्मीद नहीं करता । इसी शहर में अपनी प्यार की उड़ान को फिदा करने प्रदीप पांडेय चिंटू भी जल्द ही दल बल सहित पहुंच रहे हैं । वैसे तो फिदा टाइटल से अनेकों फिल्में हिंदी सहित अलग अलग भाषाओं में बन चुकी हैं लेकिन इस भोजपुरी में बनने जा रहे फ़िल्म फिदा में निर्देशक दिनकर कपूर क्या नया करने वाले हैं यह भी दर्शनीय होगा । अब देखना ये है कि यह भोजपुरी फ़िल्म बाकी के उन दोनों फिल्मों से कितनी अलग या मिलती जुलती है , यह तो ख़ैर अब फ़िल्म रिलीज़ के बाद ही पता चल पाएगा । इस फ़िल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं ।

विजयादशमी के मौके पर मुम्बई में इस फ़िल्म का संगीतमय मुहूर्त किया गया था , राजकुमार पाण्डेय के संगीत निर्देशन व ख़ुशबू जैन की आवाज़ में गीत की रिकॉर्डिंग के साथ फ़िल्म की शुरुआत हुई थी । फ़िल्म की शूटिंग आगामी 27 नवम्बर से उत्तरप्रदेश के देव नगरी बनारस व सारनाथ में की जाएगी। प्रदीप पांडेय चिंटू भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक जाना पहचाना नाम है और इन्होंने अब तक भोजपुरी में दर्ज़नों हिट फिल्में दिया है जिनमें दुल्हन चाहीं पाकिस्तान से, विवाह , लव विवाह डॉट कॉम , ससुरा बड़ा सतावेला , नगीना जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं । प्रदीप पांडेय चिंटू भोजपुरी फ़िल्म जगत में एक हैंडसम स्मार्ट और गुड लुकिंग अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं जिनके पास अभिनय के कई शेड्स भी मौजूद हैं ।

रवि इंटरप्राइजेज के बैनर तले बनने जा रही फिल्म फिदा के निर्माता हैं जनक शाह व निर्देशक हैं दिनकर कपूर ( K.D ) । फ़िल्म के लेखक हैं वीरू ठाकुर व संगीतकार हैं राजकुमार पांडेय व गुणवंत सेन । डीओपी हैं देवेंद्र तिवारी । फ़िल्म फिदा में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ संयोगिता यादव मुख्य भूमिका में हैं । वहीं नवोदित अभिनेत्री आरोही इस फ़िल्म से अपने फिल्मी कैरियर का शुरुआत करने जा रही हैं जिनके साथ राजवीर सिंह राजपूत भी नज़र आने वाले हैं । साथ मे सुशील सिंह, शान्तोष पहलवान, नीलम पांडे आदि कलाकार भी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular