Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiउत्तर प्रदेश के बेस्ट ओवरसीज कैरियर कंसल्टेंट हैं जेडी स्टडी एब्रॉड के...

उत्तर प्रदेश के बेस्ट ओवरसीज कैरियर कंसल्टेंट हैं जेडी स्टडी एब्रॉड के डायरेक्टर प्रदीप कुमार!

जेडी स्टडी एब्रॉड के डायरेक्टर प्रदीप कुमार पिछले 14 साल से कैरियर काउंसलिंग कर रहे हैं जेडी स्टडी अब्रॉड आज उत्तर प्रदेश की सबसे विश्वसनीय संस्था बन चुकी है! ऐसे छात्र जो इंटर करने के बाद कन्फ्यूज्ड रहते हैं! उन्हें समझ में नहीं आता है. किस दिशा में करियर बनाएं ऐसे छात्रों के लिए अब तक 400 से ज्यादा कैरियर काउंसलिंग सेमिनार कर चुके हैं, प्रदीप कुमार जी ने जेडी स्टडी अब्रॉड की स्थापना सन 2008 में काकादेव कानपुर में की थी.

अब पूरे भारत मे 7 से ज्यादा ब्रांच आफिस हैं. जेडी स्टडी अब्रॉड के गाइडेंस द्वारा अब तक 1000 से अधिक छात्र विदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर बनने का सपना साकार कर चुके हैं. जो छात्र इंडिया के प्राइवेट कॉलेज में महंगी फीस होने के कारण एमबीबीएस डॉक्टर बनने का सपना छोड़ देते हैं. ऐसे छात्रों को जेडी स्टडी अब्रॉड के डायरेक्टर प्रदीप कुमार रूस जॉर्जिया सर्विया,नेपाल,पोलैंड उज़्बेकिस्तान कजाकिस्तान की मेडिकल यूनिवर्सिटी में 15 से 25 लाख के खर्च में एमबीबीएस डॉक्टर बनने का सपना पूर्ण कराते हैं.

www.jdstudyabroad.com के डायरेक्टर प्रदीप कुमार को 2017 में बेस्ट करियर कोच का अवार्ड, 2019 में यूपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा यूपी शिक्षा रत्न अवार्ड, 2020 में बेस्ट ओवरसीज कंसलटेंट का अवार्ड, 2022 में एआईसीटीई चेयरमैन द्वारा बेस्ट एजुकेशन एडवाइजर अवार्ड, 2023 में यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा एक्सीलेंस अवार्ड ,से सम्मानित किया जा चुका है.
www.jdstudyabroad.com
www.facebook.com/jdstudyabroad
www.instagram.com/jdstudy.abroad
www.Youtube.com/jdstudyabroad

RELATED ARTICLES

Most Popular