Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeNewsएनएसएस के द्वारा कर्णपुरा महाविद्यालय से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर...

एनएसएस के द्वारा कर्णपुरा महाविद्यालय से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई

अमित मालाकार: कर्णपुरा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वयंसेवक के द्वारा छठवें दिन विशेष शिविर में जागरूकता रैली बड़कागांव में निकाली गई। इस जागरूकता रैली का संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर सुरेश महतो के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

जिस से संबंधित स्लोगन- “कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत मां है एक हमारी।”, “बड़कागांव हो या गुवाहाटी, हैं अपना देश अपना माटी।” आदि था।

जागरूकता रैली में बड़कागांव के ग्रामीणों का भी सहयोग रहा तथा वे स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते नजर आ रहे थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव सह बड़कागांव मध्य जिला परिषद सदस्य टूकेश्वर प्रसाद उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कीर्ति नाथ महतो के द्वारा किया गया तथा प्रशिक्षिका प्रो. ललिता कुमारी ने एड्स बचाव एवं सुरक्षा पर प्रशिक्षण दी।

इस कार्यक्रम में प्रो. निरंजन प्रसाद नीरज, प्रो. एफ. अहमद, प्रो. पवन कुमार, मुकेश कुमार, समाजसेवी शशि कुमार मेहता, सन्नी कुमार तथा स्वयंसेवकों में दिवाकर कुमार, सोनू कुमार, सचिन कुमार, दुर्गेश, नीतू कुमारी ,मनीषा कुमारी, मंजू कुमारी, सिंपी कुमारी, उषा कुमारी ,नीतू कुमारी ,अफसाना प्रवीण ,दीपिका कुमारी ,सीमा विश्वास इत्यादि दर्जनों छात्र छात्राओं उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular