सुनील कुमार ठाकुर,बड़कागांव,हजारीबाग। बड़कागांव प्रखंड के गंगादोहर गांव में हो रहे चौपदार बलिया पंचायत पैक्स भवन निर्माण में सेटिंग खुलते ही लिल्टन भरभरा कर गिर गया। ग्रामीणों ने घोर अनियमितता का आरोप लगाया है। गंगादोहर के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने हजारीबाग उपायुक्त से संबंधित लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में संतोष कंस्ट्रक्शन बालूमाथ के संवेदक आदित्य यादव ने कहा कि लिल्टन की सरिया को पिलर के साथ जोड़कर ढलाई होना है। मिस्त्री गलती से पिलर को छोड़कर छड़ को बांध दिया था देखने पर इसे हटा दिया गया। विभागीय कनीय अभियंता विवेक कुमार से पूछे जाने पर कहा कि अभी मेरी इंटर की परीक्षा के लिए ड्यूटी लगी है। साइड पर जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अगर गलत होगी तो सुधार की जाएगी। पूर्व पैक्स अध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि जहां भी फैक्स अध्यक्ष की निगरानी में काम हुआ है ,वहां का पैक्स भवन अच्छा बना है। परंतु जब से टेंडर के माध्यम से पैक्स भवन का निर्माण हो रहा है वहां गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो रहा है। संवेदक लोग लीपापोती कर भवन को जैसे तैसे का निर्माण कर रहे हैं।