चौपारण: डीएमएफडी फंड से सिंघरावां व नया सिंघरावां, बच्छई व हजारीधमना आदि गांवों को जोड़ने वाले सड़क निर्माण कार्य मे राजनीतिकरण हावी हो गया है। जीटी रोड सिंघरावां भाया सुंदर लालम जैन स्कूल से नया सिंघरावां तक बनने वाले सड़क निर्माण कार्य संवेदक द्वारा शुरू किया गया। सड़क निर्माण के शुरुवाती दौर से ही कार्य होने व नही होने को लेकर गुटबाजी शुरू हो था। बावजूद संवेदक द्वारा निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ किया गया।
बीते कुछ दिन पूर्व सिंघरावां कांग्रेस पंचायत सचिव नरेश साव के शिकायत पर वन विभाग की टीम सड़क निर्माण कार्य स्थल पहुँच, वन विभाग की जमीन का हवाला देकर वनरक्षी पंकज कुमार आदि ने संवेदक को कार्य स्थागित करने को कहा।
वही नरेश साव ने मीडिया के माध्यम से सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग व सड़क निर्माण में नरेश साव अपने जमीन के बदले उचित मुआवजे मिलने तक संवेदक को कार्य बन्द करने को कहा। इधर निर्माण कार्य रुकने की वजह से जर्जर सड़क की हालत से नाराज ओबीसी कांग्रेस के जिला सचिव सह सिंघरावां निवासी दीपक गुप्ता ने संवेदक पर कार्य नही करने का आरोप लगाया।
एक अखबार में दिए बयान के अनुसार दीपक ने कहा कि सड़क निर्माण नही होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। कहा पहले से और बदतर स्थिति में हो गया है सड़क। सड़क बनने व नही बनने के लड़ाई में वन विभाग ने फसाया पेंच।
समय पर होगा सड़क निर्माण, वन विभाग दे एनओसी, ग्रामीण करे सहयोग: संवेदक
सड़क निर्माण कर रहे क़्वालिटी कंस्ट्रक्शन के संवेदक अजय यादव ने कार्य छोड़कर भागे जाने वाली बातो को निराधार बतलाते हुए कहा कि वन विभाग ने कार्य को स्थागित किया गया जिसकी सूचना हमने विभाग को लिखित रूप से दे दिया है,वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद तय समय पर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होगा।