गिरिडीह: गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के बराकर नदी पर बने पुल को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त करने वाले तीन नक्सली दबोच लिए गए हैं। गुरुवार को गिरिडीह पुलिस लाइन में डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी।
बताया गया कि 22 जनवरी की रात डुमरी क्षेत्र के नारंगो के समीप बराकर नदी बने पुल को भाकपा माओवादीयों के दस्ते के द्वारा विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इसी कांड के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने प्राथमिक अभियुक्त पीरटांड़ निवासी रूपलाल मुरमु, चकाई निवासी मुस्तफा और गिरिडीह की डडीडीह निवासी शमशेर आलम को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बाबत डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। बताया गया कि घटना में प्रयोग किया गया विस्फोटक इन्हें शहर के डाडीडीह स्थित शुभम क्लीनिक के पास से शमशेर आलम के द्वारा प्राप्त हुआ था। शमशेर आलम की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का उद्भेदन हुआ और बारी-बारी से अन्य दो की गिरफ्तारी हो गई।
बताया गया कि मामले के सत्यापन करने के बाद तीनों को सिविल कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। प्रेस वार्ता में डीएसपी संजय राणा, साइबर सेल के डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी समेत अन्य कई पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान मौजूद थे।