पाली, रामू बाजपेयी (हरदोई): राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र हरदोई के तत्वावधान में शांति दिवस पर पाली नगर के मोहल्ला पटियानीव के बाबा भूतनाथ मंदिर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा मंडल के द्वारा किया गया।
निबंध प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेविका श्यामलता और पत्रकार विष्णुकांत बाजपेई ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान नेहरू युवा मंडल के प्रशांत कुमार पीके ने बताया कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया है।
इस दौरान प्रतिभागी बच्चों को शोषण डिस्टेंस का पालन कराते हुए उचित दूरी पर बैठाया गया है। उन्होंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में आसपास के दो दर्जन के करीब बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के उत्थान और विकास के लिए देश के लोगों को सौहार्द और शांति के मार्ग पर चलना जरूरी है। नेहरू युवा मंडल के द्वारा पाली नगर के कई पत्रकार बंधुओं को इस मौके पर सम्मानित भी किया गया।