Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeBusinessPari Unisex Salon को मिला नया रूप, मिलेगी कई नई सुविधाएं!

Pari Unisex Salon को मिला नया रूप, मिलेगी कई नई सुविधाएं!

गुरुग्राम: 17 जनवरी को न्यू कॉलोनी गुरुग्राम में “परी यूनिसेक्स सलोन” का रीओपेनिंग समारोह संपन्न हुआ। समारोह में रिबन कटिंग रस्म उनकी माता जी व पिता जी ने नवीन गोयल के साथ मिलकर की। इस अवसर पर संघर्ष विद् सोल संस्था के साथ मिलकर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन भी किया गया।

ये भी पढ़े: गृहलक्ष्मी पत्रिका, Unstoppable Angels और Ladies Dream Team द्वारा Mrs. Grehlakshmi का आयोजन

नवीन गोयल के अलावा परमिंदर कटारिया जी, अधिवक्ता दीपक कटारिया, राजकुमार चौहान जी, अक्षय वत्स, राजपाल यादव ,समाज सेविका सपना सहरावत, राज शेखर जी, कोरिओग्राफ़र जैक्सन, रणवीर सिंह, संतोष देवी, सतवंती देवी, प्रिया भाटिया व अन्य बहुत से अतिथिगण मौजूद थे।

ये भी पढ़े: पल-पल बदल रहा फैशन, अब बदलने की बारी है Pari Unisex Salon की! 

परी यूनिसेक्स सलोन की संचालिका सरिता हुड्डा व उनके बेस्ट हाफ़ ने मौजूद सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया व सबको बताया कि सलोन में इस बार नई सुविधाओं को भी जोड़ा गया है जिनमें हेयर एक्सटेंसन, आई लैशेज़ एक्सटेंसन, हेयर पैचेज़ जैसी नई सुविधाएँ शामिल हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular