Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsशेख भिखारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में पांडेडीह बनी विजेता

शेख भिखारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में पांडेडीह बनी विजेता

विष्णुगढ़: शेख भिखारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। खिताब के दो प्रबल दावेदारों में बगोदर और पांडेडीह की टीम मैदान में उतरी। मैच के निर्धारित आठ ओवरों में पांडेडीह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 119 रन का स्कोर खड़ा किया।

दूसरे सत्र में जवाबी बल्लेबाजी करते हुए बगोदर की टीम ने भी अंतिम क्षणों में 119 रन बना लिए। दोनों टीमों द्वारा बराबर रन बनाने पर मैच टाई हो गया। निर्णायक मंडली के विचार विमर्श के बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से कराने पर सहमति बनी। जिसमें दोनों टीमों को एक-एक ओवर दिया गया। जिसमें बगोदर की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर कुल 19 रन बनाए। वहीं, पांडेडीह की टीम ने एक ओवर में शानदार 24 रन बनाकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।

मैन ऑफ द मैच का खिताब शेख़ एहसान को दिया गया। वहीं, मोहम्मद सैफ मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। मुख्य अतिथि बगोदर विधायक प्रतिनिधि शेख तैयब ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दोनों बधाई के पात्र हैं। कहा कि टूर्नामेंट अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक अवसर है। उन्होने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर झामुमो नेता महताब हुसैन, उपमुखिया जलील अंसारी, समाजसेवी आनंद हलचल, शेख मोकिम, शेख शाहिद, शेख अकबर, शेख इम्तियाज, शेख राजा, कासिफ सिद्दीकी, गुलाब सिद्दीकी, अनिल पांडेय, रविराज पांडेय, शेख फैजन, रविन्द्र यादव, मुकेश पांडेय, सुनील पांडेय, मोनू यादव, शेख शकील, शेख एकराज, शेख शोएब समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular