Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeBusinessसोनाली ऑटोमोबाइल्स द्वारा कस्टमर मीट और सर्विस कैंप का आयोजन

सोनाली ऑटोमोबाइल्स द्वारा कस्टमर मीट और सर्विस कैंप का आयोजन

बड़कागांव के पंकरी बरवाडीह स्थित मेगालिथ में सोनाली ऑटोमोबाइल पालिका मार्केट हजारीबाग के द्वारा दो दिवसीय ग्राहक मिलन समारोह एवं सर्विस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में 100 से अधिक पुराने ग्राहक अपने ट्रैक्टर के साथ हिस्सा लिए, साथ ही 50 से अधिक ट्रैक्टरों को सर्विसिंग भी मुहैया कराई गई। कार्यक्रम में पुराने किसानों को ट्रैक्टर के बारे में रखरखाव की जानकारी दी गई। सोनाली का पावर ट्रैक की नई पावर ट्रक हाउस सीरीज लॉन्च की गई।

कार्यक्रम में नए ग्राहक को पावर ट्रैक की चाबी देते हुए 32 इंच एलइडी टीवी गिफ्ट की गई। सोनाली ऑटोमोबाइल आरएसएम जयवर्धन ने बताया कि यह कार्यक्रम पुराने ग्राहकों से जुड़ने की मुहिम है। मौके पर मुख्य रूप से आरबीएम सनी कनेजा, आरएसएम (झारखंड और साउथ बिहार) जयवर्धन, एबीएम उमेश चौधरी एवं डीलर अभिषेक कुमार के अलावा सोनाली ऑटोमोबाइल के कई कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular