Saturday, September 21, 2024
Google search engine
HomeHindiहजारीबाग यूथ विंग के द्वारा एक दिवसीय चिकित्सा व रक्तदान शिविर 28...

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा एक दिवसीय चिकित्सा व रक्तदान शिविर 28 को

  • रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता: चंद्र प्रकाश जैन

हजारीबाग शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा पहली बार नवरात्रि के तीसरे दिन 28 सितंबर को बड़ा बाजार जैन भवन के प्रांगण में एक दिवसीय रक्तदान शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान शिविर मे विशेष सहयोग हजारीबाग रेड क्रॉस सोसाइटी का मिल रहा है।

वहीं चिकित्सा शिविर में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर वी वेंकटश के द्वारा स्वास्थ्य जांच की जाएगी। स्वास्थ्य जांच में ब्लड प्रेशर, बी.पी, सर्दी जुखाम, मलेरिया, टाइफाइड जैसे अन्य बीमारियों की जांच की जाएगी।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रुप में शहर की उपायुक्त नैंसी सहाय एवं सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल होंगे।

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा यह रक्तदान शिविर पहली बार आयोजित की जा रही है परंतु इनके सदस्यों के द्वारा पिछले 6 महीनों से लगातार जरूरतमंदों एवं थैलेसीमिया बच्चों को रक्त उपलब्ध करवाने में अपनी सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।
करीबन 100 से भी अधिक लोगों को इन्होंने अब तक मदद पहुंचाया है।

28 सितंबर को एक दिवसीय रक्तदान शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि हमारी टीम ने नवरात्रि के तीसरे दिन 28 सितंबर को एक दिवसीय रक्तदान शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है। जिसमें हजारीबाग शहर के युवा वर्गों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जान अवश्य बचाएं क्योंकि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। साथ ही कहां की इस ब्लड कैंप में हजारीबाग रेड क्रॉस सोसाइटी का विशेष सहयोग मिल रहा है।

हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने कहा कि रक्तदान हमारी टीम के द्वारा पहली बार लगाई जा रही है परंतु हमारी सेवाएं रक्तदान के प्रति पिछले 6 महीनों से निस्वार्थ भाव से प्रारंभ है। हमारी टीम ने अब तक 100 से भी अधिक जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। वही रक्तदान शिविर के साथ चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है आम जनता अपनी स्वास्थ्य जांच कराने के लिए चिकित्सा शिविर में अवश्य पधारें। रक्तदान शिविर आयोजित कर ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करना ही हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है। और आम जनता के प्रति अपनी सेवा को बरकरार रखना ही हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य।

RELATED ARTICLES

Most Popular