Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiस्वर्गोय लेजेंडरी एक्टर श्री विक्रम गोखले की पहली पुण्यतिथि पर उनके नाम...

स्वर्गोय लेजेंडरी एक्टर श्री विक्रम गोखले की पहली पुण्यतिथि पर उनके नाम पर रखा गया एक प्रमुख मार्ग का नाम ‘ नटश्रेष्ठ श्री विक्रम गोखले मार्ग’ ! मार्ग का उद्घाटन किया महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम श्री देवेंद्र फडणवीस, एक्टर अनुपम खेर और परेश रावल ने !

फिल्मी पर्दे पर ऐतिहासिक किरदार कर उन्हें जीवंत किया, मराठी सिनेमा में अपनी अद्भुत अदाकारी से करोड़ों रसिकों को प्रभावित कर उनके लिए एक प्रेरणास्त्रोत बने। अपने से छोटे कलाकारों को हमेशा  सहारा दिया। जिनकी करुणा और ज़िंदादिली इतनी गहरी थी कि आज उन्हें एक पॉपुलर नही बल्कि एक महान अभिनेता की संज्ञा भी दी जाए तो वो भी कम हैं , जी हां लेजेंडरी एक्टर विक्रम गोखले ,जिनका 26 नवंबर 2022 को पुणे के अस्पताल में निधन हो गया था। उनकी पहली पुण्यतिथि पर अंधेरी में सिंटा टावर ऑफिस को लगकर जो रोड हैं उस मार्ग को   एक प्रमुख मार्ग को ‘नटश्रेष्ठ श्री विक्रम गोखले मार्ग ‘ का नाम दिया गया और. इस मार्ग का उद्घाटन किया महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम श्री देवेंद्र फडणवीस,वृशाली गोखले,अल्का गोखले,वर्सोवा की एम.एल.ए श्रीमती भारती लवेकर, एक्टर अनुपम खेर, परेश रावल ने । इसके अलावा यहां पर सिंटा के सदस्य प्रीति सप्रू, बिंदु दारा सिंह, जोनी लीवर, मनोज जोशी, अमित बहल, दर्शन जरीवाला , सुधांशु पांडे, टीना घई, दीपक काज़ीर केजरीवाल, हेतल परमार तमाम कलाकार भी उपस्थित थे।

अनुपम खेर ने अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा ,” मेरी लास्ट की 2 से 3 दिन पहले उनसे बात हुई थी जब मैं सिग्नेचर फ़िल्म की शूटिंग खत्म करके आया मैंने उनसे कहा कि आपने मराठी फिल्म अनुमति फ़िल्म में इतना अच्छा काम किया हैं कि अगर मैं उसका 10 प्रतिशत भी कुछ सिंसरिटी भी लेकर आया तो मुझे अच्छा लगेगा। तो उन्होंने मुझसे कहा कि आपने अच्छा ही किया होगा।” अनुपम खेर ने देवेंद्र जी के लिए कहा कि,” देवेंद्र जी आप आये हमे बहुत अच्छा लगा और हम कहना चाहते हैं कि ऐसे बहुत से स्थापित एक्टर जिनको बहुत काम मिलता हैं लेकिन ऐसे भी पुराने एक्टर्स हैं जो सिंटा के मेंबर्स हैं जिन्हें एक महीने में या तीन महीने में एक ही बार काम मिलता हैं। हमारे यहां जिसतरह से गीतकारों को और संगीतकारो को रॉयलिटी मिलती हैं मैं चाहता हु कि जब भी उन एक्टर्स की फिल्में ओटीटी पर या टीवी पर दुबारा दिखाई जाए तो वैधानिक तरीके से उन्हें भी रॉयलिटी मिले तांकि उनका गुजर बसर अच्छे से हो सके। ”

परेश रावल ने भी इस खास मौके पर आकर अपना आभार जताया । श्री देवेंद्र फडणवीस जी ने अपना अमूल्य योगदान देकर इस मौके को बेहद खास बना दिया । इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर वो बेहद गौरान्वित महसूस कर रहे थे । वो कहते हैं कि,” इतने बड़े लोगों के नाम की जब स्मृतियां तैयार होती हैं और उसके साथ अपना भी नाम जुड़े तो हम भी बड़े हो जाते हैं। विक्रम गोखले जी एक संवेदनशील इंसान थे और उसी की झलक उनके फिल्मों में दिखती थी और जिस भी फ़िल्म में वो आये उन्होंने लोगों के दिलो पर राज किया। ये उनके अंदर एक चुम्बकीय शक्ति थी। बहुत कम एक्टर्स की प्रतिभा ऐसी होती हैं। अपने अंतिम समय तक वो काम करते रहे। अपने साथी कलाकारों के लिए काम करना,उनकी मदद करना और वृद्ध कलाकारों का गुजर बसर हो सके उसके लिए सिंटा के लिए अपनी ज़मीन दे देना ये उनके सवेंदनशीलता का प्रमाण हैं। ऐसे लोगों के चले जाने के बाद एक गहरा खालीपन महसूस होता हैं। वो एक प्रखर राष्ट्रवादी विचारों से प्रेरित इंसान थे और अपनी बातों को बिना किसी अंजाम की परवाह किये बेबाकी से कहते थे। उनकी शख्सियत में एक गर्मजोशी थी जो आपको पकड़कर और जोड़कर रखती थी। और मैं आश्वस्त करता हु कि आगे जाकर हम बाकी आप लोगों की कही हुई बातों और जरूरतों पर गौर करेंगे और उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे।”

मराठी, गुजराती और बॉलीवुड के एक्टर मनोज जोशी ने भी श्री विक्रम गोखले जी को श्रद्धांजलि दी और अपने अनुभव साझा किए । आपको बता दे कि विक्रम गोखले साल 2017 से 2022 तक सिन्टा के प्रेसिडेंट रहे। इस दौरान उन्होंने सिंटा के कलाकारों के हित  लिए कई अहम फैसले भी लिए।दिवंगत अभिनेता विक्रम गोखले ने सिन्टा को हिंदी सिनेमा के लिए एक एकड़ जमीन भी दान में दी थी। उन्होंने मराठी फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी एक एकड़ जमीन दान में दी थी। सिन्टा से विक्रम गोखले का बहुत ही गहरा नाता रहा है । देवेंद्र फड़वनीस जी ने सिंटा पदाधिकारियों को आश्वासन दिया हैं विक्रम गोखले के सपने को साकार करने में वो अपना पूरा सहयोग देंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular