बड़कागांव कर्णपुरा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य कीर्ति नाथ महतो ने कहा कि सही पोषण के बारे में लोगों को जागरूक करें एवं कुपोषण, एनीमिया जैसे रोगों से बचाए।
संतुलित आहार की कमी से शरीर में विटामिन की कमी हो जाने से व्यक्ति कुपोषित हो जाता है। विटामिन की कमी से शरीर में अनेकों प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं। गर्भवती महिलाओं को विटामिन और प्रोटीन युक्त संतुलित आहार की जरूरत होती है। गर्भवती महिलाएं जो संतुलित भोजन लेती है वह सीधे गर्भस्थ शिशु में जाता है। उपयुक्त भोजन से शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इससे कुपोषण नहीं होता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने कहा कि जंक फूड का प्रयोग नहीं करना चाहिए एवं अपने गांव में ग्राम वासियों को पोषण को लेकर लोगों को जागरूक करें। कार्यक्रम में अपने स्वागत संबोधन में कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर सुरेश महतो ने कहा कि एनएसएस के माध्यम से स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व का विकास होता है तथा अनुशासन के रूप में जाने जाते हैं। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफ़ेसर सुरेश महतो ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रोफेसर निरंजन प्रसाद नीरज, प्रोफेसर फजरूद्दीन, प्रोफेसर नरेश कुमार दांगी, प्रोफेसर किशोर प्रसाद, प्रोफेसर अनु कुमारी, प्रोफेसर ऋतुराज दास, प्रोफेसर रंजीत प्रसाद, प्रोफेसर पवन कुमार, प्रदीप कुमार स्वयं सेवकों में अफसाना, नीतू, गौतम, ममता ,राजकुमार, मनिका, रिंकी, काजल ,सीमा, सुमन आदि शामिल थे।