बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत चुरचू में NTPC के द्वारा विस्थापन का कार्य किया जा रहा है। विस्थापन कार्य इन दिनों जोरों पर है। कंपनी के द्वारा अधिकृत भूमि पर मलवा डंप किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी बिना पेड़ों का मुआवजा दिए उसे मलबे में ढक रही है।
चुरचू निवासी प्रेमचंद साव ने बताया कि मुझे मेरे कुएं का मुआवजा दिए बगैर ही कुआं को भर दिया गया है। त्रिवेणी सैनिक के अपर महाप्रबंधक अरविंद देव ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत कई रैयत का मुआवजा भुगतान कर दिया गया है। कुछ लोग जानबूझकर पेपर जमा नहीं किए हैं। उन्हें चाह कर भी मुआवजा नहीं दिया जा सकता है।
वहीं बड़कागांव रेंजर छोटे लाल साहू से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि डंप किया जा रहा भूमि वन क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है, लेकिन कंपनी का यह दायित्व भी बनता है कि पेड़ का मुआवजा देकर पेड़ को कटवा कर ही वह भूमि पर डंप किया जाए। जिंदा पेड़ को डंप नहीं किया जा सकता है।