Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNews'अब बहुत हुआ इंतजार, वादा पूरा करो सरकार' बैज लगाकर एनपीएस कर्मियो...

‘अब बहुत हुआ इंतजार, वादा पूरा करो सरकार’ बैज लगाकर एनपीएस कर्मियो ने किया अपना कार्य

चौपारण: राज्यभर में कार्यरत सभी विभागों कर्मियों ने न्यू पेंशन स्कीम की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे है। इस दौरान अपने मांगों के समर्थन में चौपारण प्रखण्ड में सभी एनपीएस कर्मियो ने अपने अपने विद्यालय, सरकारी कार्यालयों, आदि में कार्यरत कर्मियो ने दो दिवसीय बैज लगाकर अपने कार्यो का निष्पादन किया। सभी कर्मियो ने ‘अब बहुत हुआ इंतजार, वादा पूरा करो सरकार’ का स्लोगन लिखा बैज लगाकर जताया विरोध।

इस संदर्भ की जानकारी देते हुए संघ के जिला संरक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि हम सभी एनपीएस कर्मी हेमंत सरकार से बहुत आशान्वित थे कि ये सरकार पुरानी पेंशन लागू करेगी किंतु 2 वर्ष बीत जाने के बाद सरकार इस पर कोई ठोस कार्रवाई नही किया है जिससे पेंशविहीन कर्मियों में रोष व्याप्त है। बैज लगाकर हम सभी साथी सांकेतिक विरोध और सरकार उनके किये वादे याद दिला रहे हैं। अगर माननीय मुख्यमंत्री हमारी माँगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की दिशा में कदम आगे नही बढ़ाते हैं तो विवश होकर हमलोग चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान केबीएसएस प्लस दो उच्च विद्यालय, दनुवा प्लस दो उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय टोईया डेबो, ईगुनिया, बसरिया, बृन्दा, आदि विद्यालयों व प्रखण्ड, अंचल, चौपारण थाना आदि कार्यालय में कार्यरत कर्मियो ने किया प्रदर्शन।

RELATED ARTICLES

Most Popular