Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNews'अब बहुत हुआ इंतजार, वादा पूरा करो सरकार' स्लोगन लिखा बैज लगाकर...

‘अब बहुत हुआ इंतजार, वादा पूरा करो सरकार’ स्लोगन लिखा बैज लगाकर शिक्षको ने सरकार को याद कराया वायदा

2004 के बाद बहाल शिक्षक एवं अन्य कर्मी कर रहे है पुरानी पेंशन योजना की मांग

बरही: एनएमओपीएस के बैनर तले बरही के वैसे शिक्षक जिनकी बहाली 2004 के बाद हुई है, अपनी पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग को लेकर “अब बहुत हुआ इंतजार, वादा पूरा करो सरकार” स्लोगन लिखा बैज लगाकर शिक्षको ने सरकार को उनका चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदा को याद कराया.

जिला सह संयोजक किशोरी महतो ने बताया कि तत्कालीन केंद्र की एनडीए की सरकार के द्वारा 2004 में सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को समाप्त कर उसके जगह नयी पेंशन योजना लागू की गई. जो किसी भी परिस्थिति में कर्मचारियों के हित में नहीं है. इसलिए कर्मचारियों के द्वारा एनएमओपीएसके बैनर तले शुरू से ही आंदोलन किया जा रहा है.

झामुमो ने चुनाव से पूर्व वादा किया गया था कि हमारी सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में ही पुरानी पेंशन को लागू कर दिया जाएगा, परंतु 2 साल बीत जाने के बावजूद भी झारखण्ड सरकार के द्वारा निष्क्रियता बरती जा रही है. इसलिए एनएमओपीएस के बैनर तले 15 और 16 दिसम्बर को सभी पेंशन विहीन कर्मी बैज लगाकर सरकार को अपना वादा याद दिला रहे हैं। यदि इस पर भी सरकार वायदा पूरा करने पर सार्थिक पहल नही की तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

अब बहुत हुआ इंतजार, वादा पूरा करो सरकार, स्लोगन लिखा बैज लगाकर वायदा याद दिलाने वालों में मथुरा प्रसाद, तुलसी कुमार दास, संजय विश्वकर्मा, उत्तम कुमार सोनी, कंचन गुप्ता, प्रियंका कुमारी, शांति देवी,अजय कुमार महतो, मो शाहिद अख्तर, फारुख हुसैन,बीरेंद्र कुमार, राजकुमार रविदास सहित 106 शिक्षको के अलावे पशुपालन विभाग के 10, हॉस्पिटल से 7 एवं प्रखंड कार्यालय में कार्यरत 5 लोग शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular