Wednesday, December 25, 2024
Google search engine
HomeHindiघूँघट में घोटाला करने लंदन में फिर से आ रहे हैं निरहुआ...

घूँघट में घोटाला करने लंदन में फिर से आ रहे हैं निरहुआ हिंदुस्तानी!

जी हाँ हेडलाइन देखकर चौंकिए मत । यह सही है कि आगामी 20 अप्रैल से लन्दन की गलियों में आपको निरहुआ हिंदुस्तानी घूँघट में घोटाला करते हुए नज़र आएंगे। अभिषेक कुमार के एसोशिएशन में निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने आज दो बड़ी फिल्मों की घोषणा की है , जिसकी शूटिंग शीघ्र ही शुरू होने जा रही है।

विशाखापट्टनम में एक कार्यक्रम में दिनेश लाल यादव निरहुआ जी ने कहा कि आपको बताते हुए बड़ी हर्ष हो रहा है कि निरहुआ इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड व अभिषेक किंग कुमार संयुक्त रूप से मिलकर सुपरहिट सीरीज निरहुआ हिंदुस्तानी की बहुप्रतीक्षित अगली कड़ी निरहुआ हिन्दुस्तानी 4 व घूँघट में घोटाला सीरीज की अगली हॉरर कड़ी घूँघट में घोटाला 3 की शूटिंग आगामी 20 अप्रैल से लन्दन में करने जा रहे हैं । इन दोनों फिल्मों का निर्देशन भोजपुरी फ़िल्म जगत के जाने माने युवा फ़िल्म निर्देशक मंजुल ठाकुर करेंगे । यह जानकारी खुद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने ही दिया । मौके पर प्रवेश लाल यादव , आम्रपाली दुबे, अभिषेक किंग कुमार व नीलम गिरी भी मौजूद थी।

दोनों फिल्मों की स्टारकास्ट के बारे में बताते हुए दिनेश जी ने कहा कि कुछ नामों को अभी बता दे रहे हैं बाकी के जल्द ही बता दिए जाएंगे । निरहुआ हिंदुस्तानी 4 में दिनेश लाल यादव व आम्रपाली दुबे मुख्य रूप से व घूँघट में घोटाला 3 में प्रवेश लाल यादव, नीलम गिरी, रहेंगे। बाकी के साथी कलाकारों में अमित शुक्ला व अयाज खान मुख्य रूप से दिखाई देंगे। शेष कलाकारों का चयन अभी हो रहा है।

दोनों फिल्मों के बारे में बताते हुए दिनेश लाल यादव ने कहा कि 20 अप्रैल से घूँघट में घोटाला 3 की शूटिंग शुरू हो जाएगी , जिसके तुरन्त बाद ही निरहुआ हिंदुस्तानी 4 की शूटिंग होगी । दोनों फिल्मों की स्क्रिप्ट पहले के मुकाबले बेहद दमदार व भरपूर मनोरंजक है । लन्दन के मुख्य मुख्य लोकेशन्स को इन दोनों फिल्मों में आपको बेहतरीन रूप से दिखाया जाएगा । उम्मीद नहीं बल्कि भरोसा है कि दोनों ही फिल्में दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज देंगी । फ़िल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 व घूँघट में घोटाला 3 के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular