Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeNewsनवयुवक समाजसेवी संघ पिहरा ने मनाया नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती

नवयुवक समाजसेवी संघ पिहरा ने मनाया नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती

गावां, गिरिडीह: गावां प्रखण्ड अंतर्गत गांधी मैदान पिहरा में नवयुवक समाजसेवी संघ ने महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाया। संघ के अध्यक्ष राजमणि पांडेय ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उनकी ओजस्वी वाणी से युवा आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे।

आज के युवाओं को भी उनके पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आजादी इतनी आसानी से नहीं मिली है सभी स्वत्रंत्रता सेनानियों ने अपनी बलिदान दिया था। उनके आदर्श एवं प्रेरक प्रसंगों पर विस्तार से की गई चर्चा एवं भारत को स्वतंत्र भारत, समृद्ध भारत अखंड भारत, बनाने का सभी युवाओं ने संकल्प लिया। मौके पर युवा संघ के अध्यक्ष राजमणि पांडे, सचिव सौरभ कुमार, प्रमुख सलाहकार राम कुमार आर्यन , श्याम बाबू, गुड्डू कुमार ,अमन कुमार, रोशन कुमार ,दर्जनों युवा एवं बच्चे उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular