बरही: हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज में आयोजित इंटर कॉलेज ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बरही के रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज के एनसीसी छात्र चंदन कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने यह स्वर्ण पदक 74 किग्रा कटेगरी में प्राप्त किया है। इनकी इस सफलता के बाद अब इनका चयन इंटर यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो स्तर पर हुआ है।
चंदन कुमार के बेहतर प्रदर्शन एवम रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज को मिली सफलता पर कॉलेज परिवार हर्षित एवम गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कॉलेज के छात्र चंदन कुमार की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ. बिमल किशोर ने कहा की उनके कॉलेज में एन सी सी को बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही उन्हें प्रशिक्षित कर खेल के लिए मोटिवेट किया जा रहा है।
एनसीसी प्रोग्राम अधिकारी डॉ. अजय रंजन ने कॉलेज के एनसीसी छात्र की सफलता पर चंदन कुमार को बधाई देते हुए कहा की उनके कॉलेज में एनसीसी छात्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही खेल के प्रति बच्चो को प्रेरित किया जा रहा है। उम्मीद है की यूनिवर्सिटी स्तर पर भी चंदन कुमार सफलता का परचम लहराएगा। चंदन की सफलता पर प्राचार्य प्रो. डॉ. बिमल किशोर, सचिव परमेश्वर गोप, प्रो. डॉ. अरुणा रानी, प्रो. डॉ. संगीता चौधरी, प्रो. हीरामन साहू, प्रो. संजय वर्णवाल, प्रो. बीडी मोदी, प्रो. बद्री साव, प्रो. डॉ. अजय रंजन, प्रो. अजय कुमार रविदास, प्रो. हरेंद्र सिंह, प्रो. सरिता सिन्हा,नागेश्वर यादव, दिनेश्वर यादव, गामा कपरदार आदि लोगों बधाई दी है।