पाली,रामू बाजपेयी: मंगलवार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नगर के नेहरू युवा मंडल, कार्यालय में नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा के दिशानिर्देशन में पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक विकास कुमार, स्वयंसेविका श्यामलता नेहरु युवा मंडल पाली अध्यक्ष प्रशान्त कुमार”पी.के.”, विकास खण्ड भरखनी के नेतृत्व में एक मतदाता शपथ एवं जागरूकता कार्यक्रम व गोष्ठी का आयोजन किया गया तो वहीं ब्यूटीशियन कोर्स की प्रशिक्षण का शुभारंभ कर आज प्रथम दिवस पर प्रशिक्षिका नीलम के द्वारा प्रशिक्षार्थी युवतियों को थ्रेडिंग धागे का प्रयोग बताया गया।
इस कार्यक्रम में शपथ दिलाते हुए नि:स्वार्थ, निष्पक्ष भाव से सामाजिक हितों को ध्यान में रखने की अपील विकास कुमार व श्यामलता द्वारा की गई। वहीं युवाकवि अध्यक्ष प्रशान्त कुमार”पी.के.” द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर “मतदान करो, मतदान करो….., मतदाता हैं हम भाग्यविधाता हम…कविताएं पढ़कर मतदाता युवा/युवतियों को अपने मत के मूल्यों का संज्ञान कराया। इस अवसर युवा मंडल के शिवम, सौरभ, पुनीत, ललितमोहन और महिला मंडल पाली की पदाधिकारी युवतियां दिव्या, शिवा, स्वाती, अंजली, सोनाली, तान्या, कोमल व ब्यूटीशियन प्रशिक्षार्थी महिलाएं आदि उपस्थित रहीं।