Saturday, November 23, 2024
Google search engine
HomeLatestबिरनी प्रखण्ड निवासी मुरारी तुरी की फ्लेरिया से मौत

बिरनी प्रखण्ड निवासी मुरारी तुरी की फ्लेरिया से मौत

बिरनी प्रखण्ड अंर्तर्गत भरकट्टा के मनकडीहा निवासी मुरारी तुरी पचास वर्षीय का आज रात लगभग दस बजे निधन हो गया. मुरारी तुरी एक महीने से बीमार चल रहा था. मृतक के परिजनों का कहना है कि उसे फ्लेरिया था पैर पूरा फूल गया था जो गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था.

जहाँ उसे गम्भीर हालत देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया. वहीं परिजनों ने बताया कि अधिक समय सन्ध्या हो जाने के कारण उसे धनबाद नही ले जा सके और मृतक को पुनः अपने घर मनकडीहा, भरकट्टा लेते आये घर लाने के बाद स्थिति बिगड़ने लगी तो पुनः 108 एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी लाये जहाँ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुलदीप तिर्की ने इलाज किया और गम्भीर स्थिति देखते हुए एम्बुलेंस में सलाईन लगाया और फिर सदर अस्पताल गिरिडीह के लिए एम्बुलेंस को रवाना करते कि तब तक दम तोड़ दिया. वहीं परिजनों का कहना है कि उसे 5 दिन से जाउंड्रीश भी हुआ था. जिसका इलाज भी चल रहा था लेकिन इलाज में सुधार नही हो पाया. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत तीन पुत्र तथा एक पुत्री को छोड़कर चले गए वहीं पत्नी समेत पुत्र व पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular