Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiमुन्ना दुबे का नया धमाका - 'शेर है घास चरता नहीं' रिलीज़...

मुन्ना दुबे का नया धमाका – ‘शेर है घास चरता नहीं’ रिलीज़ !

अब तक अपने कई गीतों पर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर करने वाले मुन्ना दुबे एकबार फिर से नए जोश से ओतप्रोत होकर नए गीत के साथ वापसी कर रहे हैं । नए अंदाज़ और नए कलेवर के साथ एकबार फिर से मुन्ना दुबे भोजपुरी एलबम की दुनिया मे एक नया गीत ” शेर है घास चरता नहीं ” लेकर हाजिर हुए हैं।

मल्टीटैलेंटेड मुन्ना दुबे व शिल्पी राज की आवाज़ में एक बेहद ही धमाकेदार गीत शेर है घास चरता नहीं का वीडियो रिलीज हुआ है । गीत के बोल ख़ुद मुन्ना दुबे ने लिखा है व संगीत भी मुन्ना दुबे का ही दिया हुआ है। इस गीत ” शेर है घास चरता नहीं ” के वीडियो में मुन्ना दुबे के साथ मॉडल अभिनेत्री शिवानी मिश्रा नज़र आ रही हैं।

इस नए अंदाज में फिल्माए गए वीडियो देखने के बाद आपको एक नई तरह की ऊर्जा की अनुभूति होगी । क्योंकि गीत की वीडियोग्राफी भी बहुत शानदार तरीके से की गई है । इस गीत संगीत में मुन्ना दुबे का एक नया वर्सेटाइल रूप निकल कर सामने आया है । वो कुछ नया करने का प्रयास करते हुए आपको नज़र आ सकते हैं । एसएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले यह गीत फिल्माया गया है जो कि MDE MUSIC के लेबल से रिलीज हुई है । गीत ” शेर है घास चरता नहीं ” के वीडियो के निर्देशक हैं डीके सिंह व दिवाकर पांडेय । वहीं इस गीत के एडिटर हैं पप्पू वर्मा । गीत शूटिंग में कैमरा सम्भाला था बृजेश व सतीश ने , वहीं इस गीत के कोरियोग्राफर थे आकाश राज । ये सारी जानकारी पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular