बरही: भंडारों मुखिया रीना कुमारी ने गुरुवार को बरही विधायक उमा शंकर अकेला को पंचायत के विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने विधायक को बताया की भंडारों पंचायत में पिछले कई सालों से सड़कों का काम नही हुआ है।
सड़क के बीचों बीच जगह – जगह गड्ढा बन चुकी है। जिसके कारण बरसात में यह सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती है। जिससे राहगीरों एवं छात्रों को आने जाने में काफी परेशानी होती है।
उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए बताया की धोबियापहरी (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) से पांडेयटोला एवं हरिजन टोला बेहराबाद तक कालीकरण रोड निर्माण, ग्राम पुरहरा में आरईओ रोड से नदी तक पीसीसी रोड निर्माण, भंडारों मोड़ से बैरिसाल बराकर पुल तक कालीकरन रोड एवं रोड मरम्मती, बैरीसाल से बरकनगांगो पहाड़ी तक कालीकरन रोड निर्माण, ग्राम हथगड़ा से घसकेडीह पहाड़ी तक कालीकरण रोड निर्माण, ग्राम अलगडीहा में आरईओ रोड से बजरंगबली मंदिर तक पी.सी.सी रोड निर्माण, ग्राम धोबियापहरी के बराकर पर पुल का निर्माण, भंडारों में चुरामण ठाकुर के घर से इस्लामाबाद टोला होते आरईओ रोड तक कालीकरण रोड निर्माण एवं धोबियापहरी में बजरंगबली मंदिर से मंझेशा होते हुए नदी तक पी. सी. सी रोड निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा है।