Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHindiहजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा नहीं लड़ना चाहते लोकसभा चुनाव, ट्वीट करके...

हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा नहीं लड़ना चाहते लोकसभा चुनाव, ट्वीट करके दी जानकारी

पूर्व मंत्री और हजारीबाग से भाजपा सांसद जयंत सिन्हा (MP Jayant Sinha) आगामी लोकसभा चुनाव Loksabha Election नहीं लड़ना चाहते हैं. इसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में दी. जयंत सिन्हा के इस पोस्ट के बाद कयास लगाये जा रहे हैं कि हजारीबाग से बीजेपी किसी और प्रत्याशी को उतारेंगी. इसमें मनीष जायसवाल का नाम सबसे ऊपर है. जयंत सिन्हा ने लिखा कि मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करें. ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. बेशक, मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा. मुझे पिछले दस वर्षों से भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है. इसके अलावा मुझे माननीय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री अमितशाह और भाजपा नेतृत्व द्वारा प्रदान किये गये कई अवसरों का भी आशीर्वाद मिला है. उन सभी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता. जय हिन्द!

 

RELATED ARTICLES

Most Popular