Tuesday, December 24, 2024
Google search engine
HomeHindiसांसद व विधायक किया NHI-31का शिलान्यास

सांसद व विधायक किया NHI-31का शिलान्यास

कोडरमा चंदवारा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में (मंगला हाट में) जन उपयोगी सड़क NHI-31 का प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका मंच संचालन द्वारका प्रसाद राणा के द्वारा किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से हजारीबाग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री जयंत सिन्हा एवं बरही के विधायक श्री अकेला यादव ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया.

बता दें कि चंदवारा होते हुए करमा तक सड़क की स्थिति बहुत ही जर्जर है. बहुत जल्द ग्रामीणों को चंदवारा से होते हुए भाया माथाडी करमा तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का निर्माण होना पारित हुआ है. जिसका विधिवत शिलान्यास सांसद व विधायक ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर सांसद श्री जयंत सिन्हा ने कहा कि भारत सरकार के उन सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाना सरकार की पहली प्राथमिकता है वही विधायक श्री अकेला यादव ने कहा कि अपने क्षेत्र की हर एक विकास कार्य योजनाओं का हम स्वागत करते हैं. यह सड़क बन जाने से ग्रामीणों को हो रही समस्याओं से राहत मिलेगी.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि श्री चंद्रभूषण साव विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव 20 सूत्री अध्यक्ष अज्जू सिंह भाजपा प्रखंड अध्यक्ष द्वारका प्रसाद राणा पूर्व विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव चंदवारा पूर्वी मुखिया श्रीमती अनीता देवी थाम पंचायत मुखिया श्रीमती पुष्पा देवी थाम पंचायत समिति सदस्य रविशंकर दास चंदवारा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल कोडरमा कांग्रेस अध्यक्ष पिंकू सहाय , आरागारो मुखिया प्रतिनिधि मुंशी यादव ,पूर्वी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बाल गोविंद सोनी, पिपराडीह मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार ,समाजसेवी कृष्णप्रसाद राणा, बबलू यादव, छोटेलाल मोदी ,उप मुखिया प्रतिनिधि पूर्वी द्वारिका यादव व अन्य मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular